पुरानी बाइक खरीदने से पहले कई लोग असमंजस की स्थिति में रहते हैं। ग्राहकों को समझ नहीं आता कि वे किस प्लेटफॉर्म के जरिए पुरानी बाइक खरीदें क्योंकि बाजार में ढेरों विकल्प मौजूद हैं जिनके जरिए पुरानी बाइक खरीदी जा सकती है।
अगर आप भी इस तरह की परिस्थिति से गुजर रहे हैं और पुरानी बाइक खरीदने का मन बना चुके हैं तो कमर्शियल वेबसाइट Droom.in के जरिए अपनी पसंद की बाइक खरीद सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर आपको अलग-अलग ब्रैंड्स की बाइक्स सस्ते दाम पर मिल जाएंगी।
ये हैं इस प्लेटफॉर्म की वेबसाइट पर उपलब्ध बाइक्स के कुछ विकल्प:-
1. Bajaj Pulsar 150cc: इस बाइक का 2017 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 17,170 किलो मीटर चल चुकी है। यह बाइक 58 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 149 सीसी का इंजन लगा है जो कि 13 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 47,000 रुपये रखी गई है।
Santro Magna CNG: 64 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, जानें कितना देती है माइलेज
2. Hero Splendor Pro Self Spoke: इस बाइक का 2018 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 24,898 किलो मीटर चल चुकी है। यह बाइक 55 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 97.20 सीसी का इंजन लगा है जो कि 8.20 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 40,000 रुपये रखी गई है।
Santro Magna CNG: 64 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, जानें कितना देती है माइलेज
3. Bajaj Pulsar AS200: इस बाइक का 2015 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 26,000 किलो मीटर चल चुकी है। यह बाइक 42 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 199.50 सीसी का इंजन लगा है जो कि 23.20 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 45,300 रुपये रखी गई है।
नोट: ऊपर बताई गई Bikes से जुड़ी जानकारी Droom वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। ये सभी बाइक्स दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पुरानी बाइक खरीदते दौरान दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।