दिल्ली मेट्रो के यात्री अब ऑनलाइन कैब सेवा कंपनी रैपिडो के ऐप पर भी टिकट बुक कर सकते हैं। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इसकी सुविधा सरकार समर्थित ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के माध्यम से दी जाएगी। रैपिडो के को फाउंडर अरविंद सांका ने कहा कि कंपनी 25 रुपये के तय शुल्क पर मेट्रो स्टेशनों से आने-जाने की राइड भी उपलब्ध कराएगी।

पहली राइड मुफ्त

फाउंडर अरविंद सांका ने कहा, “हम ओएनडीसी और दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) की मदद से अपने प्लेटफ़ॉर्म पर मेट्रो टिकट की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। हम रैपिडो ऐप का इस्तेमाल करके मेट्रो टिकट बुक करने वाले सभी उपयोगकर्ताओं के लिए पहली राइड मुफ़्त भी कर रहे हैं।”

अरविंद सांका ने बताया कि हर दिन 8 लाख से ज़्यादा ग्राहक रैपिडो का इस्तेमाल करते हैं, जिनमें से 40 प्रतिशत महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि करीब एक लाख ग्राहक पहले से ही मेट्रो स्टेशन तक आने-जाने के लिए इस सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी दिल्ली के चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर सवारी चढ़ाने और उतारने के जगह बनाएगी।

Ration Card eKYC: 30 जून तक करवा लें राशन कार्ड की ई-केवाईसी, अन्यथा नहीं मिलेगा फ्री राशन; घर बैठे पूरा करें प्रोसेस

जानें रैपिडो से कैसे बुक करें मेट्रो टिकट

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में रैपिडो ऐप इंस्टॉल करें
  • इसके बाद लॉगिन कर होम पेज पर जाएं
  • होमपेज पर ही आपको मेट्रो टिकट का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें
  • इसके बाद आप पिक अप और ड्रॉप पॉइंट डालें
  • पेमेंट के ऑप्शन पर जाएं
  • इसके बाद आपको मेट्रो QR टिकट मिलेगा

दिल्ली मेट्रो की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें ताकि ट्रैफिक और प्रदूषण की समस्या कम हो। ऐसे में यह कदम ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों और छात्रों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।