कम बजट के चलते नई बाइक खरीद नहीं खरीद पा रहे हैं तो सेकेंड हैंड मोटरसाइकिल खरीदकर अपनी जरूरत को पूरा किया जा सकता है। सस्ती से सस्ती बाइक भी 50 से 60 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में भारतीय बाजार में उपलब्ध है।
अगर आपका बजट 20 हजार रुपये तक का है तो आप आसानी से सेकेंड हैंड बाइक खरीद सकते हैं। बाजार में ढेरों विकल्प मौजूद हैं जिनके जरिए सेकेंड हैंड बाइक खरीदी जा सकती है।
आप कमर्शियल वेबसाइट Droom.in के जरिए बाइक लें सकते हैं। आप इस प्लेटफॉर्म की वेबसाइट के जरिए अपनी पसंद की बाइक को सर्च कर सकते हैं और इसके साथ ही बजट के मुताबिक बाइक को चुन सकते हैं। यहां आपको बेहद कम दाम में पुरानी बाइक मिल जाएगी।
1. Bajaj Pulsar 180cc: इस बाइक का 2009 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 26,000 किलो मीटर चल चुकी है। यह बाइक 65 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 178 सीसी का इंजन लगा है जो कि 15 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 15,000 रुपये रखी गई है।
सेकेंड हैंड Maruti Wagon R लेनी है तो यहां से खरीद सकते हैं, जानें पूरी डिटेल
2. Mahindra Centuro 110cc: इस बाइक का 2015 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 21,545 किलो मीटर चल चुकी है। यह बाइक 60 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 106.7 सीसी का इंजन लगा है जो कि 8.5 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 18 इंच का है। इसकी कीमत 20,400 रुपये रखी गई है।
3. Bajaj Discover 125cc: इस बाइक का 2014 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 28,000 किलो मीटर चल चुकी है। यह बाइक 65 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 125 सीसी का इंजन लगा है जो कि 12.5 पीएस की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 21,300 रुपये रखी गई है।
नोट: ऊपर बताई गई Bikes से जुड़ी जानकारी Droom वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। ये सभी बाइक्स दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पुरानी बाइक खरीदते दौरान दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।