LIC New Jeevan Anand Policy: ‘जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी’ लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (एलआईसी) का यह स्लोगन न्यू जीवन आनंद पॉलिसी पर एकदम फिट बैठता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें कंपनी इसमें कई ऐसे लाभ देती है जो किसी भी पॉलिसीधारक के लिए बेहद जरूरी हैं। इसमें ग्राहकों को रोजाना 76 रुपए के निवेश पर 50 लाख रुपए के रिटर्न की गारंटी देती है। इसके साथ ही 10 लाख का आजीवन बीमा और 27,000 की पेंशन भी दी जाती है।

एलआईसी भविष्य और वर्तमान को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग पॉलिसी मुहैया कराती है। ग्राहक अपनी वित्तीय स्थिति के आधार किसी भी पॉलिसी को चुन सकते हैं। इस पॉलिसी में नॉमिनी को 1715000 रुपए का बोनस भी मिलता है। आज हम आपको इस प्लान से जुड़े तमाम फायदों के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं कैसे य प्लान आपको डबल फायदा दे सकता है:-

टर्म : 15 से 35 साल
प्लान लेने की न्यूनतम उम्र : 18 साल
प्लान लेने की अधिकमत उम्र: 50 साल
अधिकमत मैच्यूरिटी उम्र: 75 साल

फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5 प्रतिशत टैक्स के साथ
वार्षिक : 28582 (27351 + 1231)
अर्धवार्षिक : 14448 (13826 + 622)
त्रैमासिक : 7302 (6988 + 314)
मासिक (ECS) : 2434 (2329 + 105)
प्रतिदिन: 78 (एलआईसी प्रतिदिन प्रीमियम भरने की सेवा नहीं देता)

फर्स्ट ईयर प्रीमियम के बाद टैक्स 2.25 प्रतिशत
वार्षिक : 27966 (27351 + 615)
अर्धवार्षिक : 14137 (13826 + 311)
त्रैमासिक : 7145 (6988 + 157)
मासिक (ECS) : 2381 (2329 + 52)
प्रतिदिन: 76 (एलआईसी प्रतिदिन प्रीमियम भरने की सेवा नहीं देता)

मैच्योरिटी के समय अनुमानित रिटर्न

एस.ए. : 1000000
बोनस : 1715000
एफ.ए.बी. : 2300000

मैच्योरिटी के समय कुल अनुमानित रिटर्न : 5015000
+
1000000 रुपए का लाइफ टाइम रिस्क कवर

पेंशन शुरू होने की उम्र: 56

उदाहरण:

उम्र: 20
टर्म: 35
डीएबी: 1000000
डेथ सम एश्योर्ड: 1250000
बेसिक सम एश्योर्ड: 1000000

मान लीजिए अगर कोई शख्स 20 साल की उम्र में इस प्लान में निवेश करना शुरू करता है और रोजाना 76 रुपए का निवेश करता है तो मैच्योरिटी तक उसे 5015000 रुपए का कुल अनुमानित रिटर्न मिलेगा। इसके साथ ही 10 लाख का आजीवन बीमा भी मिलेगा। बात करें पेंशन की तो 20 साल की उम्र में प्लान खरीदने पर 55 साल की उम्र में इस प्लान की मैच्योरिटी होगी। 56 साल की उम्र से पॉलिसीधारक को प्रतिमाह करीब 27,000 की पेंशन भी मिलेगी।

मृत्यू लाभ: अगर किसी परिस्थिति में पालिसी धारक की मृत्यु 70 वर्ष से पहले हो जाती है तो नामिनी को एक अतिरिक्त दुर्घटना राशि का भुगतान किया जाता है। यह अतिरिक्त दुर्घटना मृत्यु लाभ राशि 5,00,000 रुपए होती है। वहीं पालिसी अवधि की समाप्ति पर भी अगर पालिसी धारक जीवित रहता है, तो उसे बीमित रकम और पूरे पालिसी अवधि के दौरान जमा हुआ बोनस साथ में मिलेगा।