भारतीय बाजार में सस्ती 7 सीटर कार की गिनती हो तो रेना ट्राइबर का नाम सबसे ऊपर आता है। 6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आने वाली यह देश में मौजूद सबसे सस्ती 7 सीटर कार है। अगर आप इस महीने (जून 2021) इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो कंपनी 55 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
इनमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस के अलावा लॉयल्टी बोनस के तहत ग्राहकों को इस पर 10,000 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यह ऑफर 2021 से पहले वाले मॉडल के लिए है।
वहीं 2021 के मॉडल के लिए कुल 45,000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें 10 हजार रुपये कैश बेनिफिट्स और पांच हजार रुपये कैश डिस्काउंट है जबकि 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस ऑफर किया जा रहा है। बता दें कि इस कार के बेस वेरिएंट की कुल कीमत 6,17,300 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है।
Renault Kwid पर मिल रही 52 हजार रु तक की छूट! जानें क्या है पूरा ऑफर
इस कार में आपको 999 सीसी, 3-सिलिंडर, पेट्रोल इंजन मिलेगा जो कि 6250 आरपीएम पर 72 पीएस की पॉवर और 3500 आरपीएम पर 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
आपको इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक, पॉवर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर और पॉवर स्टीयरिंग मिलेगा। बता दें कि इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 7.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) तक जाती है।