BSNL Offer: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) हाल ही में लॉन्च हुए  प्लान अभिनंदन -151 में बदलाव किया है। प्रीपेड यूजर्स को अब इस प्लान में पहले से ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने को मिलेगा। BSNL अभिनंदन-151 प्रीपेड प्लान में 24 दिनों के लिए ग्राहकों को पहले रोज 1GB डेटा दिया जाता था। हालांकि अब ग्राहकों को रोज 0.5GB डेटा अतिरिक्त दिया जाएगा।

यानी 24 दिनों की वैलिडिटी के दौरान अब ग्राहकों को रोज कुल 1.5GB 3G डेटा मिलेगा। ग्राहकों को 24 दिन में कुछ 36 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को   पहले की तरह अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100 SMS का फायदा मिलता रहेगा। बीएसएनएल के इस प्लान की टक्कर बाजार में रिलायंस जियो के 149 रुपये, एयरटेल के 148 रुपये और वोडाफोन के 139 रुपये वाले प्लान से है।

बीएसएनएल का एक और प्लान:  इसके अलावा BSNL ने हाल ही में मथुरम प्लान भी बाजार में उतारा है। जिसकी कीमत 1,118 रुपए है। यह प्लान 90 दिनों के लिए प्रमोशनल है यानी 90 दिनों तक ही आप इस प्लान को खरीद सकते हैं। इस प्लान की शुरुआत 25 जुलाई से हो चुकी है। इस प्लान की वैधता 345 दिन है।इस प्लान में कुल 5 जीबी डेटा 1,200 SMS फ्री मिलेंगे और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी, हालांकि मुंबई और दिल्ली सर्किल में कॉलिंग फ्री नहीं होगी। बता दें कि यह प्लान फिलहाल तमिलनाडु के लिए ही है।