टेलीकॉम सेवा देने वाली कंपनी BSNL अपने ग्राहकों को लुभाने और नए ग्राहक बनाने के लिए अपने प्रीपेड प्लान्स में बदलाव कर रही है। हाल के दिनों में अलग-अलग राज्य में कंपनी ने नई प्लान और स्पेशल टैरिफ लॉन्च किए हैं। बीएसएनएल ने बीते कुछ दिनों में अपने ग्राहकों को अभूतपूर्व ऑफर्स की पेशकश की है। इसी कड़ी में बीएसएनएल ने VASANTHAM GOLD – PV 96 लॉन्च किया है।  5 जुलाई से शुरू हुए इस प्लान को 90 दिनों के प्रमोशनल पीरियड में ऑफर किया जा रहा है।। यह प्लान चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल में ही लॉन्च किया गया है जो 5 जुलाई 2019 से उपलब्ध रहेगा।

VASANTHAM GOLD – PV 96 के प्लान में ग्राहकों को 180 दिन के लिए फ्री लोकल और एसटीडी कॉलिंग और रोजाना के 100 एसएमएस उपलब्ध रहेंगे। दिल्ली और मुंबई को छोड़कर इस प्लान में रोमिंग भी फ्री है।यूजर्स को ये फ्री बेनिफिट्स केवल 21 दिनों के लिए मिलेंगे। प्लान को सबस्क्राइब करने के लिए यूजर्स को  एसएमएस के जरिए  PLAN VOICE96 लिखकर 123 पर भेजना होगा।

ग्राहकों के लिए 2.2GB डेटा ज्यादा: प्रीप्रेड के नए प्लान के अलावा बीएसएनएल ने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए बंपर ऑफर की वैधता को बढ़ा दिया है। पहले यह ऑफर जून के अंत में खत्म होने वाला था, लेकिन अब इसकी वैलिडिटी बढ़ाकर अक्टूबर 2019 कर दी गई है। यूजर्स को उनके मौजूदा प्लान पर मिलने वाले डेटा के अतिरिक्त 2.2जीबी डेटा दिया जा रहा है। बीएसएनएल ने उन स्पेशल टैरिफ वाउचर और प्रीपेड वाउचर की सूची भी जारी कर दी है जिनपर एक्स्ट्रा बेनिफिट दिया जा रहा है। बीएसएनएल के इस प्लान में 186 रूपए, 429 रुपए , 485 रुपए, 666 रुपए का प्लान शामिल है।
मसलन, अगर किसी रिचार्ज पर ग्राहक को एक जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है तो इस ऑफर के साथ ग्राहक को 3.2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा।