Indian Railways, IRCTC, Service charge: भारत में ज़्यादातर लोग जो ट्रेन से सफर करते हैं, टिकिट बुक करने के लिए ऑनलाइन साइट IRCTC का इस्तेमाल करते हैं। ये समय और धन दोनों बचाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जल्द आईआरसीटीसी से ऑनलाइन रिजर्वेशन कराने पर आपको ज्यादा खर्चा करना पड़ सकता है। सूत्रों की मानें तो आईआरसीटीसी एक बार फिर ट्रेन टिकट बुकिंग पर सर्विस चार्ज लगाने जा रहा है। आईआरसीटीसी ई-टिकट बुक करने पर 20 रुपए से 40 रुपए तक का सर्विस चार्ज लगा सकता है।
नोट बंदी के बाद डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने ई-टिकट बुकिंग पर लगने वाले सर्विस चार्ज को हटा लिया था। लेकिन इसका नुकसान आईआरसीटीसी को हुआ। वित्त मंत्रालय ने इस नुकसान को उठाने की बात कही थी लेकिन अब उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया है। साथ ही कहा कि यह अस्थायी व्यवस्था थी। ऐसे में अब आईआरसीटीसी को 88 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस बार स्लीपर क्लास के ई-टिकट बुकिंग पर 20 रुपए और एसी क्लास की ई-टिकट बुकिंग पर 40 रुपए सर्विस चार्ज लगाया जाएगा।
[bc_video video_id=”6067295020001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इस बात का फैसला आईआरसीटीसी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में होगा। सूत्रों की मानें तो आईआरसीटीसी पुरानी सर्विस चार्ज की दरों को ही लागू कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो इसका सीधा बोझ मुसाफिरों पर आएगा।

