रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से निवेशकों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। अब भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) में पैसा वीकेंड पर भी लगा सकेंगे। यानी सरल शब्‍दों में कहें तो निवेशक शनिवार और रविवार को भी LIC के IPO के लिए अप्‍लाई कर पाएंगे। बता दें कि एलआईसी के आईपीओ की मेंबरशिप प्रक्रिया बुधवार यानी 4 मई को खुदरा और संस्थागत निवेशकों के लिए खोली गई थी और इसे 9 मई को बंद कर दिया जाएगा। वहीं इसके शेयरों के लिए शनिवार, 7 मई को बोली भी लगाई जाएगी।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है कि एलआईसी के आईपीओ के लिए आवेदनों की प्रक्रिया के लिए रविवार को सभी एप्लिकेशन सपोर्टेड बाय ब्लॉक्ड अमाउंट (ASBA) बैंक शाखाएं जनता के लिए खुली रहेंगी। भारत सरकार ने LIC IPO के लिए बोली लगाने के बारे में निवेशकों को भी मीडिया के माध्‍यम से जानकारी दी है। यानी इस बीच अगर आप भी एलआईसी के आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो अप्‍लाई कर सकते हैं।

आरबीआई ने बुधवार को एक बयान में कहा एएसबीए आवेदनों को प्रोसेस्‍ड करने के लिए नामित सभी बैंक ब्रांचों को 8 मई, 2022 (रविवार) को जनता के लिए खुला रखा जा सकता है। आगे कहा गया कि इस मामले में जांच के बाद निर्णय लिया गया है।

क्‍या है ASBA
एप्लिकेशन सपोर्टेड बाय ब्लॉक्ड अमाउंट, वह तंत्र है जिसके माध्यम से निवेशक सार्वजनिक निर्गम में शेयरों के लिए आवेदन करते हैं। आवेदन के बाद निवेशक इसके लिए बोली लगा सकते हैं।

एलआईसी आईपीओ मूल्य
सरकार का लक्ष्य बीमा दिग्गज में अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचकर लगभग 21,000 करोड़ रुपये कमाने की योजना है। एलआईसी ने निर्गम के लिए 902 रुपये से 949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने योग्‍य कर्मचारियों और पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षण शामिल किया है।

कितना मिलेगा छूट
इसके तहत खुदरा निवेशकों और योग्‍य कर्मचारियों को प्रति इक्विटी शेयर 45 रुपये की छूट मिलेगी, और पॉलिसीधारकों को 60 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की छूट दी जाएगी। शेयर बिक्री 22.13 करोड़ इक्विटी शेयरों के ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के माध्यम से होती है और इसकी लिस्टिंग 17 मई को होने की संभावना है।