आयकर विभाग ने करदाताओं के लिए सरकारी ई-मेल और SMS आईडी जारी किया है। इंकम टैक्स डिपार्मटमेंट ने करदाताओं से कहा है कि वो किसी भी अनजान मैसेज या ई-मेल पर रिप्लाई ना करें और ना ही अपनी निजी जानकारियां शेयर करें। दरअसल कई करदाताओं ने इंकम टैक्स डिपार्टमेंट से शिकायत की थी कि उन्हें कई फर्जी मैसेज आए हैं। यह मैसेज एसएमएस या ईमेल के जरिए भेजे गये हैं। इस मैसेज के जरिए लोगों से उनकी संवेदनशील जानकारियां पूछी गई हैं। लिहाजा फर्जी मैसेज और ई-मेल से लोगों को चौकन्ना करने के लिए इंकम टैक्स विभाग ने उन आधिकारिक ई-मेल आईडी की लिस्ट जारी की है जिसके जरिए वो करदाताओं से सूचनाओं या किसी महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा करता है।

देखें आधिकारिक ई-मेल की लिस्ट:
@incometax.gov.in

@incometaxindiaefiling.gov.in

@tdscpc.gov.in

@cpc.gov.in

@insight.gov.in

@nsdl.co.in

@utiitsl.com

इंकम टैक्स डिपार्टमेंट ने साफ किया है कि NSDL और UTIITSL ही सिर्फ वो दो एजेंसियां हैं जिनके जरिए आईटी विभाग पैन कार्ड जारी करता है।

ई-मेल आईडी के अलावा विभाग ने उन स्रोतों के बारे में बताया है जिनके जरिए वो SMS भेजता है।
ITDEPT

ITDEFL

TDSCPC

CMCPCI

INSIGT

SBICMP

NSDLTN

NSDLDP

UTIPAN

NSDLTN, NSDLDP और UTIPAN का इस्तेमाल ज्यादातर पैन कार्ड से जुड़ी सूचनाओं को आदान-प्रदान करने के लिए किया जाता है। बाकि अन्य के जरिए विभाग करदाताओं को रिमाइंडर्स समेत अन्य सूचनाएं भेजता है।

बहरहाल आपको बता दें कि आयकर विभाग के दो आधिकारिक वेबसाइट http://www.incometaxindia.gov.in and http://www.incometaxindiaefiling.gov.in. हैं। इनपर आप विशेष जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट http://www.tdscpc.gov.in पर आप टीडीएस इत्यादि के संबंध में जानकारियां हासिल कर सकते हैं।