अक्टूबर में त्योहारी सीजन के चलते बैंक अलग-अलग दिनों में छुट्टी के चलते 10 दिनों तक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी हॉलिडे लिस्ट में त्योहारों और बैंक वीकली ऑफ के चलते बैंक बंद रहेंगे। इस महीने अलग-अगल हिस्सों में साप्ताहिक अवकाशों को मिलाकर 10 दिन से बैंक बंद रहेंगे।
अक्टूबर का महीना त्योहारों का महीना होता है लिहाजा इसमें जमकर बैंक की छुट्टियां होती हैं। अगर आप बैंक से जुड़े काम को निपटाना चाहते हैं तो पहले यह जान लें किस दिन बैंक खुले रहेंगे और किस दिन बंद।
बैंकों की छुट्टी की शुरुआत गांधी जयंती की छुट्टी से यानी 2 अक्टूबर से होगी। और 17 अक्टूबर, शनिवार के दिन पड़ रहे कटि बिहु, मेरा चौरन हौबा ऑफ लैनिंगथौ सनामाही के चलते बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 23 अक्टूबर के दिन दुर्गा पूजा/ महासप्तमी है। 24 अक्टूबर के दिन महाअष्टमी/महानवमी है। इसके एक दिन बाद यानी 26 अक्टूबर को दुर्गा पूजा/अभिगमन दिवस है।
27 अक्टूबर यानी मंगलवार वाले दिन दुर्गा पूजा है, तो वहीं 28 अक्टूबर को भी दुर्गा पूजा के चलते बैंक बंद रहेंगे। 29 अक्टूबर, को दुर्गा पूजा मिलाद-ए-शेरिफ (पैगंबर मोहम्मद जयंती) है तो वहीं 30 तारीख को ईद-ए-मिलाद और 31 अक्टूबर के दिनमहर्षि वाल्मिकी व सरदार पटेल की जयंती/ कुमार पूर्णिमा है।
बता दें कि त्योहारों के मुताबिक राज्य अपने-अपने स्तर पर बैंक हॉलिडे देते हैं। हालांकि राष्ट्रीय छुट्टी होने पर देशभर में बैंक बंद होते हैं। जैसे गांधी जयंती और विजय दशमी के दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
वहीं बैंक हर रविवार और महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। आप इस लिहाज से बैंकों की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए अपने लेन-देन और अन्य बैंकिंग कामों को निपटाने की योजना बनाएं, ताकि आपको जरूरी वक्त पर कैश की किल्लत का सामना न करना पड़े।