फेस्टीव सीजन के दौरान नवंबर के महीने में बैंक दिवाली, छठ पूजा समेत कई त्योहारों के वजह से बंद रहने वाले हैं। बैंकों की छुट्टी राज्यों और के मुताबिक अलग-अलग होंगी। हालांकि कुछ छुट्टियां ऐसी हैं जिनमें देशभर के बैंक बंद रहेंगे। शहरों के स्थानीय पर्व के चलते भी बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अलग-अलग दिन छुट्टी होने के चलते बैंकों का कामकाज नहीं होगा। तकरीबन अलग-अलग दिन पर 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें त्योहारों से लेकर साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं।
ऐसे में अगर आप नवंबर महीने में बैंक से जुडे़ किसी काम को निपटाने की सोच रहे हैं तो पहले यह जान लेना बेहतर साबित होगा कि कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे और कौन से दिन बैंक खुल रहेंगे। इसकी ज जानकारी हासिल कर लेने के बाद आप किसी ऐसे दिन बैंक जाने से बचेंगे जिस दिन बैंक की छुट्टी हो।
आइए जानते हैं कौन-कौन से दिन बैंक रहेंगे बंद:-
1 नवंबर – रविवार (सभी जगह, साप्ताहिक अवकाश)
8 नवंबर- रविवार (सभी जगह, साप्ताहिक अवकाश)
14 नवंबर- दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन), काली पूजा
15 नवंबर- रविवार (सभी जगह, साप्ताहिक अवकाश)
16 नवंबर- दिवाली, लक्ष्मी पूजा, भाईदूज, चित्रगुप्त जयंती, न्यू ईयर डे
20 नवंबर- छठ पूजा (बिहार की राजधानी पटना और रांची)
21 नवंबर- छठ पूजा (बिहार की राजधानी पटना)
22 नवंबर- रविवार (सभी जगह, साप्ताहिक अवकाश)
28 नवंबर- चौथा शनिवार (सभी जगह, सप्ताहिक अवकाश)
29 नवंबर- रविवार (सभी जगह, साप्ताहिक अवकाश)
30 नवंबर- गुरु नानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमा
उपरोक्त सूची के हिसाब से 14 नवंबर के दिन अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, चैन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोच्चि, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पणजी, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। वहीं 16 नवंबर के दिन अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरू, गैंगटोक, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर में बैंक बंद रहेंगे। जबकि 30 नवंबर के दिन आइजवाल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।