Bank Holidays in April 2020: एक तरफ जहां कोरोना संकट के चलते बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हुई हैं। कोरोना संक्रमण के चलते सरकार की ओर से बैंक शाखाओं में 50 फीसदी स्टाफ की मौजूदगी का ही आदेश दिया गया है। अप्रैल महीने में बैंक 12 दिनों के लिए बंद रहेंगे। 12 दिन बैंक बंद रहने के पीछे त्योहार, वीकली ऑफ शामिल हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों के बंद होने की सूची भी साझा की है।
अप्रैल के महीने में, राम नवमी, बिहू, तमिल नव वर्ष, ईस्टर आदि त्योहारों को मनाया जाएगा जिसके कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। त्योहारों के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को भी एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सहित हर बैंक में छुट्टियां घोषित हैं।
ऐसे में लोगों को किसी भी परेशानी से बचने के लिए अपने बैंक से जुड़े कामों को पहले ही निपटा लेने चाहिए क्योंकि जिस दिन बैंक बंद रहेंगे तो आपको खाली हाथ वापस लौटना पड़ेगा। इससे आपकी मेहनत और समय दोनों खराब होगा।
1 अप्रैल को वार्षिक क्लोजिंग के चलते बैंक बंद थे वहीं 2 तरीखा को राम नवमी के चलते बैंक बंद रहे। 6 तारीख को महावीर जयंती की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 10 तारीख को गुड फ्राइडे है और इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे। वहीं 13 अप्रैल को बीजु फेस्टिवल/बोहाग बिहू/चैराओबा/बैसाखी की वजह से बैंकों को बंद रखा जाएगा।
देखिए आरबीआई द्वारा जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट:-

आपके शहर में किस -किस दिन बैंक रहेंगे बंद यह जानने के लिए इस लिंक https://m.rbi.org.in/hindi/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx क्लिक करें।

