Bank Closed in September 2022: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सितंबर 2022 के लिए बैंकों में छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके अनुसार, पूरे में महीने के दौरान 11 छुट्टियां पड़ने वाली हैं। यानी कि अगर आपका भी बैंक में कोई काम है तो इन छुट्टियों से पहले अपना काम तुरंत निपटा लें। RBI के सितंबर माह के दौरान जारी किए कैलेंडर में दूसरे शनिवार और रविवार को छोड़कर कुल 7 बैंक अवकाश की जानकारी दी गई है।
कई राज्यों में राज्यों में सितंबर में 11 छुट्टियां संभव हैं। ओणम के त्योहार की वजह से केरल में इस महीने सबसे ज्यादा छुट्टियां होती हैं। सितंबर में बैंक की छुट्टियां श्री नारायण गुरु जयंती, कर्म पूजा, प्रथम ओणम, थिरुवोनम, इंद्रजात्रा, श्री नरवाना गुरु जावंती, श्री नारायण गुरु समाधि दिवस, लैनिंग्थौ सनमही के नवरात्रि स्थापना / मेरा चौरेन हौबा के अवसर पर हैं। ये सात छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन होने वाली हैं।
List of Bank Holidays For September 2022: सितंबर 2022 में बैंक छुट्टियों की लिस्ट
- 1 सितंबर (गुरुवार)- गोवा में गणेश चतुर्थी के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
- 6 सितंबर (मंगलवार)- झारखंड में कर्म पूजा के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
- 7 सितंबर (बुधवार)- केरल में पहले ओणम के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
- 8 सितंबर (गुरुवार)- केरल में तिरुवोनम के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
- 9 सितंबर- (शुक्रवार)- सिक्किम में इंद्रजात्रा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
- 10 सितंबर- (शनिवार)- केरल में श्री नरवाना गुरु जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
- 21 सितंबर- केरल में श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
- 26 सितंबर- लैनिंग्थौ सनमही के नवरात्रि स्थापना/मेरा चौरेन हौबा के अवसर पर मणिपुर और राजस्थान में बैंक बंद रहेंगे।
कितने शनिवार और रविवार को रहेंगी छुट्टी
बैंकों की छुट्टी सितंबर में रविवार और दो शनिवार को रहने वाली है। 4, 11, 18 और 25 को रविवार को कारण सितंबर में छुट्टी रहने वाली है। वहीं 10 को सेकेंड शनिवार और 24 को चौथे शनिवार को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। यानी कि कुल 6 छुट्टियां शनिवार और रविवार को बंद रहने वाले हैं। ऐसे अगर आपको भी काम है तो इन छुट्टियों से पहले काम को निपटा लें।