अगर आने वाले दिनों में आपको बैंक से जुड़ा कोई काम करना है तो शुक्रवार तक इसे पूरा कर लें। क्योंकि आने वाले चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। आपको बता दें शनिवार और रविवार को बैंकिंग अवकाश रहेगा। वहीं केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 28 और 29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। जिसमें बैंक यूनियन भी शामिल हो गई है। बैंक यूनियन इस हड़ताल में प्राइवेटाइजेशन के विरोध में शामिल हुई है। जिसके चलते आने वाले 4 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कही ये बात – भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एक बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि, हड़ताल के चलते बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकता है। क्योंकि विभिन्न कर्मचारी संघ के आह्वान पर  28-29 मार्च को हड़ताल रहेगी।

आपको बता दें बैंकिंग कर्मचारी इस हड़ताल में बैंकिंग लॉ अमेटमेंट बिल 2021 के विरोध में शामिल हुए है। दरअसल ये बिल बैंकों के प्राइवेटाइजेशन का रास्ता साफ करता है।

वहीं SBI की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि हम पूरी कोशिश करेंगे की ग्राहकों को इस दौरान किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। बता दें, इस दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान आल इंडिया बैंक ईम्पलायीज एसोसिएशन जैसे संगठनों की तरफ से किया गया है।

ये कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं हड़ताल में – ट्रेड यूनियनों ने कोयला, इस्पात , तेल, दूरसंचार, डाक, आयकर, तांबा, बैंक, बीमा सहित अन्य क्षेत्रों में हड़ताल के नोटिस दिया है। ऐसे में इन विभागों के कर्मचारी भी देशव्यापी हड़ताल में शामिल हो सकते हैं। वहीं रेलवे और रक्षा क्षेत्र के यूनियन हड़ताल के समर्थन में जन लामबंदी करेंगी।