लोगों को बैंक संबंधी कई जरूरी कार्य होते हैं, जिस कारण से उन्‍हें बैंक जाने की आवश्‍यकता पड़ती है। ऐसे में अगर आप भी अगले महीने बैंक जाने का प्‍लान कर रहे हैं तो आपको जान लेने चाहिए कि उस दिन आपका बैंक खुला रहेगा या नहीं? अगले महीने जुलाई 2022 में देश के बैंक आधे से अधिक महीने के लिए बंद रहने वाले हैं। आइए जानते हैं किस-किस दिन पड़ रहीं छु्ट्टियां…

बैंक की छुट्टियां भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से चार श्रेणियों के तहत तय की जाती हैं। रिजर्व बैंक ने जुलाई माह के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसके अनुसार, जुलाई 2022 में शनिवार और रविवार के सात अवकाश पड़ रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्यवार अवकाश भी दिए जा रहे हैं।

आरबीआई के कैलेंडर के अनुसार, विभिन्न कारणों से बैंक बंद रहेंगे। इन अवकाश के तहत सार्वजनिक, निजी, विदेशी, सहकारी और क्षेत्रीय बैंकों की सभी शाखाएं बंद रहेंगी। ये सभी छुट्टियां अलग-अलग जगहों के लिए भिन्‍न-भिन्‍न कारणों से होंगी। कई बैंक अवकाश विशेष अवसरों और राज्य-विशिष्ट त्योहारों के तहत लागू होंगे।

यहां देखें जुलाई 2022 के लिए बैंक अवकाश की लिस्‍ट

  • 1 जुलाई (शुक्रवार): रथ यात्रा (ओडिशा)
  • 6 जुलाई (बुधवार): एमएचआईपी दिवस (मिजोरम)
  • 5 जुलाई (मंगलवार) : गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन (जम्मू और कश्मीर)
  • 7 जुलाई (गुरुवार): खारची पूजा (त्रिपुरा)
  • 9 जुलाई (शनिवार): ईद-उल-अधा (बकरीद)/ दूसरा शनिवार
  • 11 जुलाई (सोमवार): ईद-उल-अजहा (जम्मू और कश्मीर)
  • 13 जुलाई (बुधवार): भानु जयंती (सिक्किम)
  • 14 जुलाई (गुरुवार): बेन डिएनखलम (मेघालय)
  • 16 जुलाई (शनिवार): हरेला (उत्तराखंड)
  • 23 जुलाई (शनिवार): चौथा शनिवार
  • 26 जुलाई (मंगलवार): केर पूजा (त्रिपुरा)
  • रविवार: 3 जुलाई, 10 जुलाई, 17 जुलाई, 24 जुलाई और 31 जुलाई

गौरतलब है कि ये सभी छुट्टियां अलग-अलग राज्‍यों और दिनों में पड़ रहीं हैं वहीं दूसरा चौथा शनिवार के अलावा रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। ऐसे में अगर आपको बैंक जाने की जरूरत पड़ती है तो इस कैलेंडर को देखकर ही जाएं। हालाकि अगर आप ऑनलाइन कोई काम करना चाहते हैं तो ये सुविधा आपको दी जाएगी। साथ ही एटीएम भी खुले रहेंगे।