भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में खाताधारकों के लिए अब शाखा बदलवाना बेहद सरल हो चुका है। लोगों को पहले इस काम के लिए ढेर सारे फॉर्म भरने पड़ते थे और शाखा ट्रांसफर होने के लिए कई हफ्तों तक का इंतजार करना पड़ता था, पर अब ऐसा नहीं है। एसबीआई बचत खाते को पूरे भर में किसी एक शाखा से दूसरी में ऑनलाइन आसानी से ट्रांसफर कराया जा सकता है। बैंक का दावा है कि यह काम लगभग एक हफ्ते के भीतर हो जाता है और इस सेवा के लिए किसी प्रकार का शुल्क भी नहीं लिया जाता है। ऐसे में आप भी एसबीआई खाताधारक हैं तो इस तरीके से शाखा ऑनलाइन बदलवा सकते हैं:

– सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट- https://www.onlinesbi.com/ पर जाएं।

– होम पेज पर ‘पर्सनल बैंकिंग’ का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

– अब लॉग इन करें, जिसके लिए एक यूजर नेम और पासवर्ड चाहिए होगा।

– नेट बैंकिंग में लॉग-इन होने के बाद ऊपर नजर आने वाले ‘ई-सर्विसेज’ के टैब पर जाएं।

– फिर ‘ट्रांसफर ऑफ सेविंग्स अकाउंट’ के विकल्प पर जाएं।

– अब एक नया पेज खुलकर आएगा, जहां खाता संख्या और शाखा का नाम होगा। हो सकता है कि वहां पर एक से अधिक खाते हों। ऐसे में वही खाता चुनें, जिसकी शाखा बदलवानी हो।

– यही नहीं जो खाता जिस भी शाखा में ट्रांसफर कराना होगा, उसका ब्रांच कोड भी देना पड़ेगा। यह काम करने के बाद अगले पेज पर खाते से जुड़े डिटेल्स वेरिफाई करें।

– आगे वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) जेनरेट कर लें और बताई गई जगह पर उसे भरें। यह काम करने के बाद ‘योर ब्रांच ट्रांसफर रिक्वेस्ट हैज बीन सक्सेसफुली रजिस्टर्ड’ (शाखा बदलवाने से जुड़ी आपकी दरख्वास्त सफलतापूर्वक पंजीकृत कर ली गई है) मैसेज लिख कर आएगा।

शाखा बदलने से पहले ये बातें भी जान लें: एसबीआई में यह सुविधा सिर्फ बचत खाते पर मिलती है, जबकि निष्क्रिय और केवाईसी के बगैर वाले खाताधारक इसका लाभ नहीं ले पाएंगे। ऑनलाइन शाखा ट्रांसफर करने के लिए बैंक में आपका मोबाइल नंबर अपडेट होना जरूरी है, वरना यह काम नहीं हो पाएगा। साथ ही ब्रांच कोड भी पता कर लें।