भारतीय बाजार में पुरानी कार की ही तरह सेकेंड हैंड बाइक्स की भी काफी डिमांड है। पुरानी बाइक की खरीद पर एक ग्राहक के ढेरों रुपये तो बचते ही हैं साथ ही जरूरत भी पूरी हो जाती है। वहीं कई लोग बाइक चलाना सीखना चाहते हैं तो वे पुरानी बाइक खरीदकर प्रैक्टिस करना पसंद करते हैं। इस लिहाज से भी पुरानी बाइक की डिमांड रहती है।
अगर आप पुरानी बाइक लेने का मन बना चुका हैं लेकिन असमंजस में हैं कि कहां से खरीदें तो आप कमर्शियल बाइक सेलिंग वेबसाइट http://www.cars24.com के जरिए ऐसा कर सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर आपको 30 हजार रुपये से लेकर 60 लाख रुपये तक में आसानी से पुरानी बाइक मिल जाएगी। ये हैं कुछ विकल्प:-
1. Bajaj Discover125: इस बाइक का 2018 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 81,631 किलो मीटर चल चुकी है। इसमें 125 सीसी का इंजन लगा है। इसकी कीमत 38,000 रुपये रखी गई है।
2. Bajaj Avenger Street 220: इस बाइक का 2017 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 11,278 किलो मीटर चल चुकी है। इसमें 220 सीसी का इंजन लगा है। इसकी कीमत 62,000 रुपये रखी गई है।
3. Bajaj V15: इस बाइक का 2017 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 22,692 किलो मीटर चल चुकी है। इसमें 150 सीसी का इंजन लगा है। इसकी कीमत 39,000 रुपये रखी गई है।
नोट: ऊपर बताई गई Bikes से जुड़ी जानकारी Cars24 वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। ये सभी बाइक्स दिल्ली रजिस्टर्ड हैं लेकिन बिक्री के लिए गुरुग्राम में उपलब्ध हैं। पुरानी बाइक खरीदते दौरान दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।