Bajaj CT100: अगर आप इस दिवाली पर बढ़िया माइलेज वाली बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो बजाज सीटी100 आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। यह बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 90 किलो मीटर की माइलेज देती है। 50 हजार रुपये से कम की इस बाइक को माइलेज चैंपनियन भी कहा जाता है। 100cc एंट्री लेवल बाइक्स में यह बाइक सबसे सस्ती बाइक है। सबसे सस्ती बाइक की जब भी बात होती है तो इसका नाम सबसे पहले आता है।

बीते महीने ही कंपनी ने इसका नया वेरिएंट लॉन्च किया था। जिसकी कीमत 46,432 रुपये रखी गई है। इसमें कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है। बाइक में फ्रंट सस्पेंशन के लिए रबर बेलोज लगाए गए हैं। जो राइडिंग के दौरान काफी आरामदायक साबित होते हैं।

इसके साथ ही रबर टैंक पैड्स, क्रॉस ट्यूब के साथ हैंडलबार दिया गया है। पहले से ज्यादा फ्लैट सीट के साथ इसे अपग्रेड किया गया है। वहीं ज्यादा बड़े ग्रैब रेल, क्लियर लेंस इंडिकेटर दिए दिए गए हैं। नया फ्यूल इंडिकेटर भी दिया गया है।

इसकी फ्यूल टैंक कैपिसिटी 10.5 लीटर है। रिजर्व फ्यूल कपैसिटी 2.4 लीटर है। इसमें 99.3 सीसी का इंजन लगा हुआ है। फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। अधिकतम पावर7.77 बीएचपी @ 7500 आरपीएम है तो वहीं अधिकतम टॉर्क 8.34 एनएम @ 5500 आरपीएम है। इसमें किक स्टार्ट दिया गया है। इलेक्ट्रिक स्टार्ट (सेल्फ स्टार्ट) के लिए आपको 48,474 रुपये खर्च करने होंगे।