Bajaj CT100 ES Alloy: पेट्रोल के बढ़ते दाम ने आम नागरिकों की जेब पर सीधा असर डाला है। पेट्रोल की महंगाई आसमान छू रही है और कई शहरों में तो यह 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा पहुंच चुकी है। आम नागरिकों पर इसका सबसे ज्यादा असर हो रहा है क्योंकि उनका पेट्रोल का खर्च काफी बढ़ गया है।
ऐसे में लोग ज्यादा से ज्यादा माइलेज देने वाले व्हीक्ल पर फोकस करते हैं। हालांकि भारतीय बाजार में कम बजट और ज्यादा माइलेज वाली बाइक्स की हमेशा से ही काफी डिमांड रहती है। अगर आपका बजट 60 हजार रुपये करीब है तो टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज की CT100 खरीद सकते हैं। आप इस बाइक का ES Alloy वेरिएंट 6 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं।
Santro Magna CNG: 64 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, जानें कितना देती है माइलेज
इसकी कुल कीमत 58,198 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। डाउनपेमेंट के बाद आपको 36 महीने के लिए कुल 52,198 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर सालाना 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। आपको 36 महीने में कुल 67,392 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 15,194 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 1,872 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
वहीं आप चाह तो 60 महीने के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको 60 महीने में कुल 77,520 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 25,322 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 1,292 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 91 किलो मीटर का माइलेज देती है। बाइक में फ्रंट सस्पेंशन के लिए रबर बेलोज लगाए गए हैं। जो राइडिंग के दौरान काफी आरामदायक साबित होते हैं। इस बाइक में बीएस6 कम्पलायंट 115.45 सीसी मिलेगा जो कि 5500 आरपीएम पर 8.34 एनएम का पीक टॉर्क करने में सक्षम है। 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस इस बाइक में आपको 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन मिलेगा।