Bajaj CT100: पेट्रोल के दाम कई शहरों में 100 रुपये से ज्यादा हो गए हैं। तेल की बढ़ती कीमतों ने आम आमदी की जेब पर डाला है। ऐसे में कई ग्राहक कम बजट में ऐसी बाइक खरीदना पसंद करते हैं जो कि बेहतर माइलेज प्रदान करे। पेट्रोल के महंगे होने के वजह से ग्राहक माइलेज वाली बाइक की तरफ अपना रुख कर रहे हैं। अगर आप भी नई बाइक खरीदने का मन बना चुके हैं मगर असमंजस में हैं कि कौन सी बाइक खरीदें?

अगर आपका बजट 55 हजार रुपये तक है तो आप बजाज सीटी100 बाइक पर विचार कर सकते हैं। सस्ती बाइक होने के साथ-साथ ये बाइक किफायती भी है।

यह बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 90 किलो मीटर तक की माइलेज देने में सक्षम है। आप इस बाइक के KS Alloy वेरिएंट को 55,600 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) में खरीद सकते हैं।

बाइक की खासियतों की बात करें इसमें 99.27सीसी का इंजन (4 Stroke, Single Cylinder) दिया गया है जो कि 8.1 एचपी पॉवर और 8.05 टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली इस बाइक में 5 गियर दिए गए हैं।

10.5 लीटर फ्यूल टैंक कैपसिटी वाली Bajaj CT100 KS Alloy में आपको फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक मिलेंगे। बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 170mm है। इसकी टॉप स्पीड 90 किलो मीटर प्रति घंटा है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में नाइट्रोक्स शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया गया है।