स्‍वतंत्रता दिवस पर केंद्र सरकार की ओर से एक विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसके तहत आपको देशभक्ति से लबरेज एक नारा लिखना होगा। अगर आपका यह नारा पसंद किया जाता है या चयन किया जाता है तो आप 30 हजार रुपए तक का इनाम जीत सकते हैं। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से इस प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है।

75वें स्‍वतंत्रता दिवस को और खास बनाने के लिए संस्‍कृति मंत्रालय ने शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्‍वस के तहत ‘ देशभक्ति का नारा’ प्रतियोगिता की शुरुआत की है। ट्विटर पर अमृत महोत्‍सव नामक हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि ”देशभक्ति का नारा लिखें और ₹30,000 तक का पुरस्कार जीतें। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए @AmritMahotsav को फॉलो करें।”

कैसे पा सकते हैं 30 हजार रुपए का इनाम

अगर आप भी आजादी के इस महोत्‍सव को और स्‍पेशल बनाना चाहते हैं और 30 हजार रुपए का इनाम जीतना चाहते हैं तो यह आपके लिए खास मौका है। आजादी के अमृत महोत्‍सव के तहत 30 हजार रुपए का इनाम जीतने के लिए आपको सबसे पहले @AmritMahotsav ट्विटर हैंडल को फॉलो करना होगा।

  • इसके बाद हिंदी, अंग्रेजी या क्षेत्रीय भाषा में अपना स्लोगन कमेंट करें।
  • #TirangaSlogan के साथ @AmritMahotsav को टैग करें।
  • पोस्ट में अपने 3 दोस्तों को भी टैग करें।
  • अगर आपका नारा चयन किया जाता है तो आप इनाम के हकदार हो जाएंगे।

कैसा होना चाहिए नारा

जानकारी दी गई है कि आपका नारा देशभक्ति से संबंधित ही होना चाहिए। किसी अन्‍य विषय पर नारा दिया जाता है तो इसका चयन नहीं किया जाएगा। नारा ”विजयी विश्‍व तिरंगा प्‍यारा” जैसा होता है तो आप इनाम के पा सकते हैं।

गौतरलब है कि पूरा भारत स्‍वतंत्रता का अमृत महोत्‍सव मना रहा है। इसके तहत 13 से 15 अगस्‍त के बीच हर घर तिरंगा फहराने की अपील की गई है। वहीं 2 अगस्‍त से सोशल मीडिया पर डीपी पर तिरंगा लगाने की भी अपील की गई थी। इस योजना के तहत 20 करोड़ घरों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्‍य रखा गया है। इसमें सरकारी संस्‍थान और कार्यालय भी शामिल हैं।