How to apply for Ayushman Card: आयुष्मान भारत योजना भारत में चल रही सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजनाओं में से एक है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत यह योजना संचालित होती है। इसके तहत पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड दिया जाता है और वह 1 साल में 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त करवा सकते हैं। अब भारत सरकार ने देश के सभी 70 वर्ष से अधिक के नागरिकों के लिए भी आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्रदान की है। आप अब घर बैठे ही स्मार्टफोन से अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) ने इसके बारे में जानकारी दी है। पहले यह कार्ड ग्राहक सेवा केंद्रों की मदद से बनाया जाता था लेकिन अब घर बैठकर भी इसे बनाया जा सकता है।
घर बैठे ऐसे बनाए आयुष्मान कार्ड
- सबसे पहले अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर के माध्यम से आयुष्मान ऐप को डाउनलोड करें
- इसके बाद अपना नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में सर्च करें
- इसके बाद आधार की ई-केवाईसी करें
- आपकी स्क्रीन पर आपका आयुष्मान कार्ड दिखेगा और इसे डाउनलोड कर लें
70 साल की उम्र के बुजुर्ग करा सकते मुफ्त इलाज
तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा को मंजूरी दी थी। अब 70 साल या इससे अधिक उम्र के बुजुर्ग भी आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक का मुफ्त का इलाज करा सकेंगे।
2019 के लोकसभा चुनाव से पहले 2018 में आयुष्मान भारत योजना लॉन्च हुई थी। इस योजना को गरीब नागरिकों के मुफ्त इलाज के लिए लॉन्च किया गया था। करोड़ों लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। जिन परिवारों की आय कम है, उनके लिए यह योजना काफी लाभप्रद है। इस योजना के तहत 5 लाख रुपये हर एक परिवार को हर साल कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती है।
यह योजना सर्जरी और गंभीर बीमारियों पर लागू होती है। चाहे वह घुटने का रिप्लेसमेंट हो, हार्ट बाईपास हो, कैंसर का इलाज हो, या कोई भी बीमारी हो, आयुष्मान भारत योजना इसको कवर करता है।