Ayushman Card Apply: केंद्र की आयुष्मान योजना के जरिए गरीबों तक हेल्थ कवर पहुंचाने की कोशिश हुई है, गंभीर बीमारियों का मुफ्त में इलाज भी मिला है। हाल ही में राजधानी दिल्ली में भी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आयुष्मान योजना की शुरुआत कर दी थी। अब वैसे तो इस योजना का क्राइटेरिया काफी व्यापाक है, ऐसे में समाज के एक बड़े हिस्से को कवर भी किया जाता है। लेकिन कुछ ऐसी स्थितियां भी हैं जब आयुष्मान योजना का फायदा नहीं मिलने वाला है।
- असल में अगर आपका इलाज ओपीडी में हो सकता है, एडमिट होने की जरूरत नहीं है, उस स्थिति में आयुष्मान का फायदा भी नहीं मिलेगा।
- देश के जो प्राइवेट ओपीडी रहते हैं, वहां भी आयुष्मान कार्ड नहीं चलता है।
- अगर किसी अस्पताल में आप सिर्फ सामान्य टेस्ट करवाने के लिए गए हैं, तभी इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा।
- ऐसा देखा गया है कि जो लोग संगठित क्षेत्रों में काम करते हैं, उन्हें भी आयुष्मान भारता का फायदा नहीं मिलता है।
- अगर आप ईएसआईसी (ESIS) का लाभ ले रहे हैं या आपकी सैलरी से पीएफ कटता है, तब भी योजना का फायदा नहीं मिलेगा।
आयुष्मान कार्ड के रजिस्ट्रेशन शुरू
वैसे जिन्हें आयुष्मान कार्ड मिलता है, उन्हें इसके कई फायदे भी रहते हैं। मुश्किल समय में उनकी राह कुछ आसान बन जाती है। यहां समझते हैं कि आयुष्मान कार्ड होने से क्या-क्या फायदे आप तक पहुंच सकते हैं-
- आयुष्मान कार्ड की वजह से 3 दिन का pre-hospitalization और 15 दिनों का post- hospitalization मिलता है।
- सभी टेस्ट आयुष्मान कार्ड में शामिल रहते हैं।
- दवाइयों पर लगने वाला खर्च भी इस कार्ड में शामिल हो जाता है।
- भर्ती के दौरान खाने-पीने के खर्च को भी आयुष्मान कार्ड के तहत कवर किया जाता है।
जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा National Health Policy 2017 के तहत लॉन्च की गई केंद्र सरकार की इस योजना में 70 साल से ऊपर की उम्र वाले सभी व्यक्तियों को फायदा मिलता है, चाहें उनकी इनकम कितनी भी हो। लाभार्थी के आधार कार्ड में बताई गई उम्र को ही पात्रता का आधार माना जाता है।