Ayushman Bharat Yojana: केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के जरिए गरीबों को मुफ्त में गंभीर से गंभीर बीमारियों के इलाज की गारंटी मिलती है। सरकार ने इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा तय की हुई है। इसके तहत कई बेहद गंभीर बीमारियों को इलाज के लिए बीमा कवर में शामिल किया गया है। इस योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) भी कहा जाता है।

योजना के तहत देश के 10.74 करोड़ गरीब परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज की गारंटी का लक्ष्य तय किया गया है। इसके तहत अब तक 70 लाख से ज्यादा लोगों का इलाज हुआ है। सरकार ने इलाज का खर्च वहन करते हुए 4500 करोड़ से ज्यादा की रकम का भुगतान भी अस्पतालों को किया है। इस योजना का लाभ कई लोग उठा रहे हैं।

वर्ष 2011 की जनगणना में गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को इसमें जगह दी गई है। Mera.pm.jay.gov.in और 14555 पर कॉल करके आप अपना नाम चेक कर सकते हैं। अगर आपका नाम लिस्ट में दिख रहा है तो आप अपना आवेदन आगे बढ़ा सकते हैं। वहीं अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है तो आप ‘आयुष्मान मित्र’ से संपर्क कर मदद ले सकते हैं। आवेदन के बाद लाभार्थियों को आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड दिया जाता है जिसे गोल्डन कार्ड भी कहते हैं।

अब सवाल यह है कि इस योजना में लाभार्थियों को किस अस्पताल में ईलाज करवाने की छूट मिलती है? योजना के मुताबिक सभी सरकारी अस्पतालों में लाभार्थी ईलाज के लिए पात्र हैं। सरकार अस्पतालों के अलावा सरकार ने जिन प्राइवेट अस्पतालों को पैनल में शामिल किया है वहां पर भी लाभार्थी ईलाज करवा सकते हैं।