Ayushman Scheme vs Sanjeevani Scheme: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली के लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उनकी पार्टी की सरकार संजीवनी योजना की शुरुआत करेगी। इस योजना के तहत दिल्ली शहर के सरकार और प्राइवेट अस्पतालों में संजीवनी योजना की शुरुआत की जाएगी। इस योजना के तहत दिल्ली के सभी बुजुर्गों (60 साल या उससे अधिक) को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।
कुछ ही दिनों पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत 70 साल और उससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज देने की स्कीम की शुरुआत की है।
दिल्ली सरकार की इस स्कीम के तहत बुजुर्गों का इलाज शुरू हो चुका है और सरकार 70+ उम्र वाले सभी आयुष्मान वय वंदना कार्ड बांट रही है। आइए आपको बताते हैं केजरीवाल सरकार की प्रस्तावित संजीवनी योजना और मोदी सरकार की आयुष्मान वय वंदना कार्ड योजना में क्या अंतर है।
केजरीवाल ने किया जल्द ही पंजीकरण शुरू करने का ऐलान
केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के लिए पंजीकरण दो-तीन दिन में शुरू हो जायेगा। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि आम आदमी पार्टी के स्वयंसेवी इस योजना के लिए पात्र बुजुर्गों का पंजीकरण कराने के लिए घर-घर जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के बाद ‘आप’ सरकार इस योजना को लागू करेगी।
आयुष्मान भारत योजना | दिल्ली की संजीवनी योजना |
70 साल से ज्यादा तक के लोगों तक का मुफ्त इलाज | 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को मुफ्त इलाज |
5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज | सारा खर्च सरकार देगी- केजरीवाल |
योजना के लिए आयुष्मान ऐप और पोर्टल से रजिस्ट्रेशन | दो दिन में शुरू होगा पंजीकरण – केजरीवाल |
70 साल और उससे ज्यादा के लोगों का स्पेशल कार्ड | सभी के लिए एक ही पंजीकरण |
देश भर में 30 हजार अस्पताल इम्पैनल, 13 हजार प्राइवेट, 17 हजार सरकारी | सरकारी और प्राइवेट – केजरीवाल |
50 लाखों के लिए 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज | कोई भी सीमा नहीं होने का दावा |
दिल्ली, पश्चिम बंगाल के अलावा सभी राज्यों में लागू योजना | दिल्ली में लागू होगी |
दिल्ली के लोगों से PM मोदी ने मांगी थी माफी
दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का हमेशा विरोध किया है। सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में ये कोशिश की गई थी कि ये योजना दिल्ली में लागू हो लेकिन अब केजरीवाल ने नई योजना लागू करने का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू न होने को लेकर दिल्ली की जनता से माफी भी मांगी है।
अब जब केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को चुनौती देने के लिए केजरीवाल दिल्ली के लिए संजीवनी स्वास्थ्य योजना लेकर आए हैं, तो आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह योजना, आयुष्मान भारत से बहुत ज्यादा बेहतर है।