Ather Energy 450X: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में ग्राहकों को काफी विकल्प मिल रहे हैं। ये कहा जाए कि भारत में टू-व्हीलर सेगमेंट का भविष्य इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में सामने आ रहा है। अगर आप भी अपने लिए ई-स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो Ather Energy का 450X स्कूटर 13 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं।
इस स्कूटर की कुल कीमत 1,27,916 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। डाउनपेमेंट के बाद आपको तीन साल के लिए कुल 1,14,916 रुपये का लोन लेना होगा। इसपर 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। इस दौरान आपको कुल 1,48,356 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 33,440 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 4,121 रुपये की ईएमआई को भुगतान करना होगा।
वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई को बोझ हल्का हो तो आप पांच साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको 1,70,640 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 55,724 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको 60 महीने तक हर महीने कुल 2,844 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
इस स्कूटर में आपको 2.9kwh Lithium-ion बैटरी लगी है जो कि सिंगल चार्ज में 116 किलो मीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। अलॉय व्हील के साथ आने वाले इस स्कूटर में आपको ट्यूबलैस टायर मिलेंगे। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किलो मीटर प्रति घंटा है।
3.3 सेकेंड के भीतर ही यह स्कूटर 0-40 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है। इस स्कूटर में आपको 22 लीटर की स्टोरज भी मिलती है। साढ़े तीन घंटे के भीतर इस स्कूटर की बैटरी 0-80 फीसदी चार्ज हो जाती है।