Atal Pension Yojana: केंद्र सरकार ने 2015 में अटल पेंशन योजना (एपीवाई) की शुरुआत की थी। योजना से करोड़ों देशवासी जुड़ चुके हैं। यह एक सामाजिक सुरक्षा योजना है। योजना 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का पेंशन मुहैया कराने के लिए है। योजना की ओवरड्राफ्ट सुविधा 10000 रुपये है। खातों का दुर्घटना बीमा 2 लाख है। योजना राष्ट्रीय पेंशन योजना के जरिए पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित की जा रही है।

वहीं, उम्र की अधिकतम सीमा 65 साल है। इस योजना में अगर आप हर महीने 269 रुपये भरकर पांच हजार रुपये प्रति माह की पेंशन का व्यवस्था हो जाती है। आइए जानते हैं कैसे आप इस योजना का फायदा उठा सकते हैं:-

कैसे मिलेगा 5 हजार रु महीना: एपीवाई में अगर कोई व्यक्ति 21 साल की उम्र से हर महीने 269 रुपये रिटायरमेंट की उम्र तक निवेश करता है तो प्रति माह पांच हजार रुपये पेंशन का इंतजाम हो जाता है। वहीं प्रति तीन महीने के हिसाब से देखें तो निवेशकर्ता को 802 रुपये भरने होंगे। वहीं अर्धवार्षिक 1588 रुपये तो सालाना 3176 रुपये का प्रीमियम भरना होगा। 60 की उम्र के बाद आपके खाते में हर महीने 5 हजार रुपये आते रहेंगे। यह निवेश आपको 39 साल तक करना होगा।

मालूम हो कि इस योजना में निवेश करने वाले व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी और पत्नी की भी मृत्यु होने की स्थिति में बच्चों को पेंशन मिलने का प्रावधान है। इनकट टैक्स (Income Tax) के सेक्शन 80सीसीडी के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है। एक सदस्य के नाम से सिर्फ 1 ही अकाउंट खोला जा सकता है। अगर आप भी अटल पेंशन योजना से जुड़ना चाहते हैं तो कई बैंकों में अकाउंट खोलने की सुविधा है।