Atal Pension Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की ”अटल पेंशन योजना” के तहत मामूली प्रीमियम के भुगतान पर पेंशन की व्यवस्था की गई है। 2015 में शुरू की गई यह योजना एक समाजिक सुरक्षा योजना है। योजना 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का पेंशन मुहैया कराने के लिए है। इस पॉलिसी की खासियत इसका कम प्रीमियम रेट है। असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग अक्सर पेंशन को लेकर चिंतित रहते हैं। 60 साल की उम्रे के बाद कैसे उनका गुजारा होगा। अगर आप 18 साल के हैं तो तो 60 साल में 1,000 रुपये मंथली पेंशन के लिए हर महीने 42 रुपये देना होगा।

इसमें 1000 रुपये की पेंशन न्यूनतम है वहीं अधिकतम पेंशन पाने के लिए आपको हर महीने 210 रुपये भरने होते हैं। अगर आप हर महीने 269 रुपये भरकर पांच हजार रुपये प्रति माह की पेंशन का व्यवस्था हो जाती है। लेकिन इसके लिए यह जरूरी है कि आप 18 साल की उम्र से ही निवेश शुरू कर दें। 8 साल की उम्र से निवेश करने पर आपको कुल 42 साल पैसा भरना होगा।

अगर आप 40 साल की उम्र में निवेश करना शुरू करते हैं तो 1,000 रुपये की पेंशन के लिए आपको 291 रुपये और 5 हजार पेंशन के लिए 1,454 रुपये हर महीने जमा कराने होंगे। इस योजना में निवेश करने वाले व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी और पत्नी की भी मृत्यु होने की स्थिति में बच्चों को पेंशन मिलने का प्रावधान है। इनकट टैक्स के सेक्शन 80सीसीडी के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है।

खातों का दुर्घटना बीमा 2 लाख है। योजना राष्ट्रीय पेंशन योजना के जरिए पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा संचालित की जा रही है। पीएफआरडीए के मुताबिक योजना में अंशधारकों की संख्या 2.2 करोड़ से ऊपर पहुंच गई है।