Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के केंद्र सरकार की एक सामाजिक सुरक्षा योजना है। इसके तहत हर महीने कुछ रकम के निवेश पर रिटायरमेंट के बाद प्रति माह एक हजार से लेकर पांच हजार रुपये पेंशन मिलती है। इस स्कीम का खासकर फायदा असंगठित क्षेत्र के कामगारों को मिल रहा है। स्कीम का उद्देश्य कामगारों को सामाजिक सुरक्षा देना है। सरकार ने 2015 में अटल पेंशन योजना (एपीवाई) की शुरुआत की थी।
यह योजना राष्ट्रीय पेंशन योजना के जरिए पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित की जा रही है। योजना की ओवरड्राफ्ट सुविधा 10000 रुपये है। खातों का दुर्घटना बीमा 2 लाख है। इनकट टैक्स के सेक्शन 80सीसीडी के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है। योजना का फायदा उठाने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चहिए। आप किसी भी बैंक में जाकर अकाउंट खुलवा करवा सकते हैं।
अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में इस योजना के तहत खाता खुलवाना चाहते हैं तो आप बड़े ही आसानी से घर बैठे कुछ ही मिनटों में ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास नेट बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए। सबसे पहले आपको नेट बैंकिंग में लॉग इन करना होगा। लॉग इन करते ही आपको ‘e-Services’ लिंक पर क्लिक करना होगा।
जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा यहां सोशल सिक्युरिटी स्कीम के नाम से एक लिंग दिखाई देगा। इसपर क्लिक करते ही आपको APY यानि Atal Pension Yojana को सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपको अकाउंट नंबर, नाम, उम्र और पता आदि दर्ज करना होगा। इतने करने के बाद आपको पेंशन अमाउंट भरना होगा। इसके बाद आपकी उम्र के मुताबिक आपको हर महीने कितना प्रीमियम भरना होगा यह तय हो जाएगा।
अब सवाल यह है कि इस स्कीम वे कौन से लोग हैं जो निवेश नहीं कर सकते? इस योजना की नियमों के मुताबिक ऐसे लोग जो इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं वे इस योजना में शामिल नहीं हो सकते। केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी इसका फायदा नहीं मिलता। वहीं पहले से ही ईपीएफ और ईपीएस जैसी योजना का लाभ ले रहे लोग भी इसमें शामिल नहीं किए जाते।