Atal Pension Scheme: केंद्र सरकार साल 2015 से कमजोर आय वर्ग के लोगों के लिए अटल पेंशन योजना का चला रही है। इस पेंशन स्कीम के तहत असंगठित क्षेत्र में कार्यरत कम आय पाने वाले लोग मामूली निवेश कर अपने लिए पेंशन की व्यवस्था कर सकते हैं। अबतक करोड़ों लोग इस स्कीम से जुड़ चुके हैं।
असंगठित क्षेत्र में कार्यरत ऐसा कोई भी शख्स इस स्कीम का लाभ ले सकता है। संगठित क्षेत्र के कर्मचारी पीएफ आदि के जरिए भविष्य के लिए कुछ रकम जमा कर लेते हैं, पर असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए यह बड़ी चुनौती होती है।
इस स्कीम को लेकर लोगों के मन में कई सवाल होते हैं जिनमें से एक सवाल यह है कि कितनी उम्र तक के लोग इस स्कीम में निवेश के लिए पात्र हैं? योजना के लिए ऐसे लोग ही पात्र होते हैं जिनकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होगी. जिनकी उम्र 18 साल से कम या 40 साल से ज्यादा होगी, वो इस स्कीम से नहीं जुड़े सकते हैं। हालांकि पेंशन पाने के लिए कम से कम 20 साल तक निवेश करना जरूरी है।
इसमें आपको 60 साल की उम्र में 1,000, 2,000, 3,000, 4,000 और 5000 रुपये तक मंथली पेंशन मिलने का प्रावधान है। इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि पेंशनधारक की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी या पति को फायदा मिलता रहता है।
निवेश के लिए आपका किसी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में बचत खाता होना चाहिए। अगर आप इस योजना के लिए आवेदन कर रहे हैं तो समय और ऊर्जा बर्बाद करने से बेहतर है कि आप अपने नाम पर पहले एक सेविंग खाता खुलवाएं