Aadhaar Virtual ID: क्या आपको अपने आधार कार्ड की निजी जानकारियों के लीक होने या इस्तेमाल होने का डर सताता है? आधारकार्डधारकों का इस बारे में सोचना लाजिमी भी है क्योंकि जिस तरह से आधार कार्ड फ्रॉड के मामले सामने आते हैं वह चिंता का विषय है। आधाराकार्डधारक की जानकारी तभी लीक होती है जब हम अपना कार्ड फिजिकल तौर पर किसी के साथ साझा करते हैं। बैंक खाते का फॉर्म हो या पासपोर्ट का आवेदन।

हर जगह इसका काम पड़ जाता है। ऐसे में हर बार इसे दिखाना थोड़ा कठिन होता है। कई लोग आधार कार्ड खोने के डर से इसे साथ नहीं रखते। ऐसे में आप वर्चुअल आधार नंबर साथ रख सकते हैं। यानी बगैर डर और झंझट के आप आधार संख्या का इस्तेमाल कर सकते हैं। कार्डधारकों की इसी ममस्या को देखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) आधार वर्चुअल आईडी (वीआईडी) की सेवा मुहैया करवाती है। वीआईडी आपके ई-आधार कार्ड या वर्चुअल आधार की तरह होती है। यह 16 अंकों की होती है। वर्चुअल आईडी के इस्तेमाल से यूजर को हर बार अपना असली आधार कार्ड नहीं दिखाना पड़ता है। कार्डधारक इस 16 अंको की आईडी को शेयर कर आधारकार्ड दिए अपने जरूरी काम को पूरा कर सकते हैं। 16 अंकों की वीआईडी आधारकार्ड की तरह ही मान्य है।

कैसे बनाएं Aadhaar Number से अपनी Aadhaar Virtual ID

– UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट – uidai.gov.in पर जाएं

– आधार सर्विसेज़ के तहत, ‘वर्चुअल आईडी (वीआईडी) जनरेटर’ पर क्लिक करें

– अपना आधार नंबर डालें और सिक्योरिटी कोड टाइप करें

– ‘ओटीपी भेजें’ पर क्लिक करें और अपने रजिस्‍टर्ड नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें

– आपके पास दो विकल्प होंगे – एक नया VID जेनरेट करने के लिए या एक जिसे आपने पहले से जनरेट किया है उसे पुनः प्राप्त करने के लिए। अपना विकल्प चुनें और आपको अपने मोबाइल नंबर पर आधार वर्चुअल आईडी प्राप्त हो जाएगी।