Atal Pension Scheme: अटल पेंशन योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के कामगरों को पेंशन मुहैया करवाई जाती है। इस स्कीम के तहत मामूली प्रीमियम का भुगतान कर पेंशन की व्यवस्था हो जाती है। अबतक सैकड़ों लोग इस स्कीम से जुड़ चुके हैं। इस स्कीम के तहत 60 साल का होने पर हर महीने 1000 से लेकर 5000 रुपए की पेंशन मिलती है। प्रीमियम के आधार पर पेंशन की रमक तय होती है। खास बात यह है कि इसमें आप जो भी निवेश करेंगे उस पर आपको आयकर छूट मिलेगी।

संगठित क्षेत्र के कर्मचारी पीएफ आदि के जरिए भविष्य के लिए कुछ रकम जमा कर लेते हैं, लेकिन असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए यह बड़ी चुनौती होती है। ऐसे में इसमें निवेश कर आप एक निश्चित पेंशन की गारंटी पाते हैं।

अगर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं तो आसानी से घर बैठे ऑनलाइन ही इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। यानी की आप घर बैठ ही एसबीआई में ऑनलाइन ही इस अटल पेंशन स्कीम से जुड़ सकते हैं। ऐसा नेट बैंकिंग के जरिए संभव है। ये है आवेदन का पूरा प्रॉसेस-

1. सबसे पहले आपको अपने एसबीआई नेट बैंकिंग में लॉग इन करना होगा

2. ‘e-Services’ लिंक पर क्लिक करें

3. आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा इसमें ‘Social security scheme’ लिंक पर क्लिक करें

4. अब APY पर क्लिक करें

5. इसके बाद आपसे कुछ जानकारियां दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। मसलन बैंक खाते, नाम, उम्र आदि

6. अपनी वित्तीय स्थिति के हिसाब से पेंशन के विकल्प को चुनें। मसलन 1000 से लेकर 5000 रुपए प्रति माह तक। इसके बाद आपको पेंशन पाने के लिए कितना भुग्तान करना है यह आपकी उम्र के अनुसार तय होगा।