Anand Vihar – Jogbani Train Time: भारतीय रेलवे की तरफ से दीपावली के मौके पर कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया गया है। अब नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे की तरफ से यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए दिल्ली के आनंद विहार टर्मिलन से बिहार के जोगबनी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे की इस स्पेशल ट्रेन में कुल 21 डिब्बे हैं, जिनमें 16 स्लीपर क्लास, दो जनरल सेकेंड क्लास, एक टू टियर एसी cum थ्री टियर एसी और दो SLR कोच हैं।

04009 जोगबनी से आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस

यह सवारी गाड़ी 31 अक्टूबर, सात नवंबर और 14 नवंबर को जोगबनी रेलवे स्टेशन से सुबह नौ बजे चलेगी और अगले दिन शाम के 16.05 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

04010 आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी स्पेशल एक्सप्रेस

आनंद विहार से यह ट्रेन तीन दिन 29 अक्टूबर, 5 नवंबर और 12 नवंबर को चलेगी। आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन के चलने का समय 23.45 बजे निर्धारित किया गया है। यह ट्रेन अपने अंतिम स्टेशन जोगबनी यात्रा के तीसरे दिन सुबह के 5.20 बजे पहुंचेगी।

Indian Railway News: दिवाली पर ट्रेन में गलती से भी ना ले जाएं पटाखे, पकड़े गए तो होगी इतनी सजा

किन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी ये दोनों ट्रेनें?

04010 / 04009 – आनंद विहार टर्मिलन – जोगबनी – आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन को अपने रूट पर गाजियाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली कैंट, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, छपरा ग्रामीण, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, नौगचिया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया कोर्ट, अररिया और फारबिसगंज रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया गया है।