सैनिक भर्ती के लिए लाई गई नई स्कीम को लेकर देश के कई राज्यों में विरोध हो रहा है। इसे लेकर युवाओं में आक्रोश है और बवाल मचा हुआ है। इसे लेकर सबसे अधिक आक्रोश बिहार में है, युवाओं ने रेलवे को निशाना बनाया है। रेल अधिकारियों के अनुसार, 7 से 8 ट्रेनों की बोगियों में प्रदर्शन कारियों ने आग लगा दी है। वहीं बहुत से ट्रेनों को रास्ता ब्लॉक कर दिया, जिस कारण से शुक्रवार से ही कई ट्रेनों को निरस्त करना पड़ा है।
शनिवार को रेलवे ने बिहार से आने जाने वाली सभी ट्रेनों को निरस्त कर दिया था। वहीं रविवार को भी कानून व्यवस्था को बनाए रखने और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। इसके अलावा कई बार खराब मौसम या बारिश, तूफान आदि के कारण भी ट्रेनों को या तो रद्द करना पड़ता है या उसे डायवर्ट और रिशेड्यूल किया गया है।
रात 8 बजे तक सभी ट्रेनें रद्द
भारतीय रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बिहार से आने-जाने वाली ट्रेनों को सुबह 5 बजे से रात के 8 बजे तक रद्द कर दिया है। भारतीय रेलवे ने पूरे देश में लगभग 700 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। 697 ट्रेनों को पूरी तरह से निरस्त कर दिया गया है तो वही 25 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। इसके अलावा 26 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार, मध्य रेलवे ने विरोध के कारण फंसे यात्रियों को निकालने के लिए 8 स्पेशल ट्रेन चलाने की बात कही है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
कहां चेक करें लिस्ट
अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो आपको अपने सफर से पहले अपने ट्रेन के बारे में जानकारी कर लेनी चाहिए। ताकि यह पता चल सके कि आपकी ट्रेन निरस्त या डायवर्ट तो नहीं की गई है। लिस्ट चेक करने के लिए आप रेलवे की वेबसाइट पा जा सकते हैं। रेलवे की नई वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर आसानी से आप अपने ट्रेन के बारे में जानकारी कर सकते हैं।
कैसे चेक करें कैंसिल ट्रेन
- कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करें।
- Exceptional Trains का विकल्प चुन सकते हैं।
- रद्द, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें।