सेकेंड हैंड कार खरीदने से पहले ग्राहकों को अलग-अलग सुझाव मिलते हैं। कोई कहता है कि ज्यादा पुरानी कार खरीदना रिस्क से भरा होता है तो कोई कहता है ज्यादा से ज्यादा 2 से 4 साल पुरानी कार खरीदना बेहतर रहता है। अगर आप ऐसी कार खरीदना चाहते हैं जो कि कम चली हुई है और जिसपर वारंटी भी मिले तो वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के ‘True Value’ स्टोर के जरिए ऐसा कर सकते हैं।
True Value की वेबसाइट भी है और कंपनी का दावा है कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए बिकने वाली सर्टिफाइड कारें 376 चेक प्वॉइंट्स से गुजरती हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में इसके कई स्टोर मौजूद हैं। ये हैं कुछ विकल्प:-
Santro Magna CNG: 64 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, जानें कितना देती है माइलेज
1. Alto 800 LXI: कंपनी 2020 मॉडल की Alto 800 LXI सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 4,00,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 4,566 किलोमीटर चल चुकी है।
2. Ignis ALPHA 1.2 MT: कंपनी 2017 मॉडल की Ignis ALPHA 1.2 MT सेल कर रही है। डीजल इंजन के साथ आने वाली यह कार 6,00,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 19,494 किलोमीटर चल चुकी है।
नोट: गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी यहां पर दी गई है वह True Value वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेजों व गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी कार दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।