Airtel Digital TV DTH Channels Selection Process: टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के बदले हुए नियम 1 फरवरी से लागू होने वाले हैं। इस नियम के लागू हो जाने के बाद ग्राहक सिर्फ उन्हीं चैनलों के पैसे अपने सर्विस प्रदाता को देंगे जो उन्हें देखना है। उपभोक्ता अब सिर्फ अपने पसंदीदा चैनल को देख सकते हैं और उनका चुनाव कर सकते है। TRAI के द्वारा नए नियम लागू किए जाने के बाद ब्रॉडकास्टर या डिस्ट्रीब्यूटर अपने चैनलों का बुके (अलग-अलग चैनलों का समूह) अपने उपभोक्ताओं को उपलब्ध करेंगे।
जाहिर है अब ग्राहकों को अपने मनपसंद चैनलों को चुनना होगा। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे एयरटेल के उपभोक्ता घर बैठे-बैठे अपने मनपसंद चैनल का चुनाव कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को एक बेहद ही आसान स्टेप फॉलो करना होगा।
ऐसे करें सिलेक्शन:
-सबसे पहले आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से airtel.in/s/selfcare?normalLogin पर जाएं
-इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड देकर जाना होगा।
-इसके बाद airtel.in/s/selfcare/DTH/SubscriberNumber/001/change-base-x पर जाएं
– इस पेज पर आते ही आपको Airtel Recommend Packs दिखाई देगा।
-अगर आप प्रदाता द्वारा Recommend किए गए पैक को नहीं लेना चाहते तो आप इसे छोड़ सकते हैं।
– इसके बाद आपको Broadcaster Bouquet, और A La Carte के दो विकल्प मिलेंगे।
-Broadcaster Bouquet के तहत आप जी, सोनी और स्टार द्वारा दिए जा रहे चैनलों का सिलेक्शन कर सकते हैं।
-लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं तो आपके पास इसके बाद भी मौका है।
-आप airtel.in/digitaltv/topups पर जाएं
-यहां आपको हिंदी, इंटरटेनमेंट, इंग्लिश मूवी, म्यूजिक जैसे कई कैटेगरी के पैक मिलेंगे।
बता दें कि TRAI ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि डीटीएच कंपनियों और लोकल केबल ऑपरेटरों को अपने ग्राहकों को सभी प्लान की जानकारी देनी होगी। ग्राहक अपने डीटीएच सेवा प्रदाता के ग्राहक सेवा केंद्र में फोन कर भी इन चैनलों और कॉम्बो ऑफर्स की जानकारी ले सकते हैं।