एयरटेल ने एयरटेल डिजिटल टीवी सब्सक्राइबर्स के लिए ‘All Channels’ पैक रिलीज किया है जिसमें ग्राहकों को एचडी और एसडी चैनल उनके डीटीएच कनेक्शन पर मिलेगा। न्यू चैनल पैक लेने के लिए आपको 1315 रुपए प्रति महीने देने होंगे जिसमें आपको प्रमुख क्षेत्रीय चैनल के साथ-साथ 226 चैनल्स मिलेंगे। 1315 रुपए के साथ-साथ आपको नेटवर्क कैप्सिटी फीस भी देनी होगी जिसका मूल्य 360 रुपए है। कुल मिलाकर आपको इस पैक के लिए 1675 रुपए देने होंगे।
इस पैक में सभी प्रमुख चैनल जैसे इंटरटेनमेंट, इंफोटेंमेंट, न्यूज और खेल के चैनल हैं। इसके अलावा इस पैक में रीजनल चैलन जैसे, कलर्स गुजराती , ईटीवी 2, जेमिनी टीवी एचडी, जया मैक्स, खुशी टीवी, न्यूज 18 कन्नड़, सूर्या मूवीज, जी बांग्ला, जी पंजाबी, और जी तमिल एचडी शामिल है। इसके अलावा इस पैक में डिस्कवरी किड्स, डिज्नी, डिज्नी इंटरनेशनल एचडी, निक, पोगो, और सोनी येय शामिल है। वहीं प्रीमियर इंग्लिश चैनल की बात करें तो इसमें मूवी एचडी नाउ, रोमेडी नाउ एचडी, स्टार मूवीज सेलेक्ट एचडी और डब्ल्यूबी शामिल है।
एक बात जो आपको ध्यान देने की जरूरत है, वह यह है कि ऑल चैनल्स पैक में एचडी चैनलों के एसडी संस्करण शामिल नहीं हैं जो इसके साथ उपलब्ध हैं। इसमें कोई भी सेवा चैनल शामिल नहीं है। सभी चैनल पैक की सदस्यता के लिए ग्राहकों को एयरटेल डिजिटल टीवी के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना होगा या कंपनी के MyAirtel ऐप के माध्यम से पैक को चुनना और सक्रिय करना होगा।