लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) ने हाल में नई पेंशन पॉलिसी लॉन्च की है। इस पेंशन पॉलिसी का नाम ‘सरल पेंश योजना’ है। इस पॉलिसी में निवेश कर आप तुरंत पेंशन पा सकते हैं और आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। यह सिंगल प्रीमियम नॉन-लिंक्ड प्लान है।
ग्राहक को एन्यूटी पाने के लिए दो विकल्प दिए गए हैं। सरल पेंशन प्लान के पहले विकल्प में 100 फीसदी रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस के साथ लाइफ एन्युटी शामिल है। यानी कि पॉलिसी लेते वक्त ग्राहक जो भी पेंशन का अमाउंट चुनेंगे वह पूरी जिंदगी मिलती रहेगी। वहीं मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम के रूप में चुकाया गया पैसा नॉमिनी को मिल जाता है।
इसके अलावा दूसरा विकल्प यह है कि ग्राहक अपने पार्टनर के साथ इस पॉलिसी में ज्वाइंट खाते के तहत ओपन कर सकते हैं। इसमें प्राइमरी पॉलिसी होल्डर को आजीवन पेंशन (पॉलिसी लेते वक्त ग्राहक जो पेंशन अमाउंट चुना होगा) मिलेगी। वहीं प्राइमरी पॉलिसी होल्डर की मृत्यु के बाद सेकेंडरी पॉलिसी होल्डर को भी उतनी ही पेंशन मिलेगी। अगर दोनों की मृत्यु हो जाती है तो बेस प्रीमियम के रूप में चुकाया गया पैसा नॉमिनी को मिल जाता है। पेंशन पाने के चार ऑप्शन मिलते हैं। आप इसे मंथली, तिमाही, छमाही और ईयरली भी ले सकते हैं। इस प्लान को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से खरीदा जा सकता है।
ये हैं निवेश की शर्तें:
-न्यूनतम 40 साल का व्यक्ति इसमे निवेश के लिए पात्र है वहीं अधिकतम आयु 80 वर्ष निर्धारित है।
– इस पॉलिसी को खरीदने के लिए कितना अमाउंट का भुगतान करना होगा यह इसपर निर्भर करता है कि आप कितने अमाउंट की पेंशन को चुनते हैं।
– ग्राहक को न्यूनतम 12 हजार रुपये सालाना की पेंशन लेनी होगी जबकि अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।
एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी
एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी भी निवेश के तुरंत बाद ही पेंशन ऑफर करती है। इसमें भी ग्राहक को एकमुश्त प्रीमियम का भुगतान करना होता है। हालांकि इसमें पेंशन पाने के लिए 10 अलग-अलग विकल्प मिलते हैं। ये हैं पॉलिसी की शर्तें:-
– वार्षिक, अर्धवार्षिक, तिमाही और मासिक आधार पर पेंशन
– पॉलिसी जारी करने की तारीख से 3 महीने बाद लोन सुविधा
– 30 से 85 साल का कोई भी भारतीय व्यक्ति निवेश कर सकता है।
– न्यूनतम सालाना पेंशन 12 हजार रुपये तय की गई है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं
– न्यूनतम एक लाख रुपये का एकमुश्त निवेश अनिवार्य और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं
– एक परिवार के कोई भी दो सदस्य इसमें ज्वाइंट एन्यूटी ले सकते हैं।