UIDAI, Photo, biometric, gender, mobile and email updates in Aadhaar: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) द्वारा जारी होने वाला आधार एक अहम दस्तावेज है। स्कूल में बच्चे के एडमिशन से लेकर सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली सब्सिडी पाने के लिए आधार की मांग की जाती है। ऐसे में किसी भी आधारकार्डधारक के लिए यह जरूरी है कि वे अपने कार्ड में सही जानकारी दर्ज करके रखें।
अक्सर देखा गया है कि लोग एड्रेस फोन नंबर आदि बदलने के बावजूद कार्ड में इन जानकारियों को अपडेट नहीं करते। ऐसे में जब उन्हें जब आधार कार्ड किसी काम के लिए इस्तेमाल करना होता है तो उसे स्वीकार ही नहीं किया जाता।
ऐसे में यूआईडीएआई यह सुविधा देती है कि कार्डधारक अपनी जानकारियों को अपडेट कर सकें। अक्सर लोगों के मन में यह सवाल होता है कि क्या आधार में फोटो, बॉयोमेट्रिक, जेंडर, मोबाइल और ईमेल अपडेट के लिए किसी दस्तावेज की जरूरत होती है या नहीं?
यूआईडीएआई के मुताबिक कार्डधारकों को इन जानकारियों को अपडेट करने के लिए किसी भी तरह के दस्तावेज की जरुरत नहीं होती। कार्डधारक बिना किसी दस्तावेज के आसानी से आधार केंद्र में जाकर इन जानकारियों को अपडेट करवा सकते हैं।
हालांकि एड्रेस और जन्म तिथि को अपडेट करने के लिए आपको दस्तावेज देने पड़ते हैं। आधार में घर के पते के प्रमाण के लिए 45 और जन्मतिथि के प्रमाण के लिए 15 डॉक्युमेंट स्वीकार किए जाते हैं। इनमें पासपोर्ट, बैंक पासबुक, पोस्ट ऑफिस अकाउंट पासबुक, राशन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज शामिल हैं।

