Aadhaar Card: अक्सर ऐसा होता है कि हमारा आधार कार्ड कहीं गुम हो जाता है और हम इसे जल्द से जल्द दोबारा पाने की कोशिश करते हैं। इसके लिए कई तरीके मौजूद हैं जिसमें आधार एनरोलमेंट नंबर (ईआईडी) भी है। ईआईडी उस वक्त अहम होता है जब आधारकार्ड धारक को अपने आधार कार्ड का नंबर याद नहीं होता। ऐसे में इसके जरिए आसानी से हम अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं। ईआईडी 28 अंकों का एक जोड़ है जो कि एक्नॉलेजमेंट स्लिप के 14 अंकों और इनरॉलमेंट के 14 अंकों के जोड़ से मिलकर बनता है।

हम में से कई लोगों को लगता है कि कार्ड बन जाने के बाद एक्नॉलेजमेंट स्लिप किसी काम की नहीं होती। हम स्लिप को कहीं भी फेंक देते हैं। लेकिन सच तो यह है कि इस स्लिप में मौजूद एक्नॉलेजमेंट नंबर और इनरॉलमेंट नंबर हमारे लिए बेहद ही महत्वपूर्ण हैं। ये स्लिप उस वक्त बेहद काम की साबित होती है जब हमें अपने 14 अंकों वाला आधार नंबर याद नहीं रहता।

इसके अलावा ईआईडी आधार स्टेट्स को चेक करने और आधार डाउनलोड करने के काम भी आता है। इसके जरिए आप यूआईडीएआई (UIDAI) वेबसाइट से फिर से आधार डाउनलोड कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आपको आधार कार्ड डाउनलोड करना है तो आपको आधार की वेबसाइट इस इंटरफेस लिंक https://resident.uidai.gov.in/check-aadhaar पर जाकर 14 अंकों का इनरॉलमेंट नंबर और 14 अंकों का एक्नॉलेजमेंट नंबर दर्ज करना पड़ेगा। इसके बाद आपको नाम और एरिया पिन कोर्ड भी भरना होगा। इन जानकारियों को भरने के बाद आप अपना आधार डाउनलोड कर सकेंगे।