आधार कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज में से एक है। स्कूल में बच्चे के एडमिशन से लेकर तमाम सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले फायदे इसी के जरिए मिलते हैं। आधार कार्ड कई जरूरी काम के लिए अनिवार्य है। अक्सर देखा गया है कि लोग आधार में छपी अपनी फोटो से संतुष्ट नहीं होते। कई लोगों की शिकायत होती है कि आधार में उनकी फोटो धुंधली है।

ऐसे में आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) आधारकार्डधारकों को फोटो अपडेशन की सुविधा भी देता है। हालांकि यह काम ऑनलाइन न होकर ऑफलाइन होता है।

अगर आप आधार में अपनी तस्वीर को बदलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आधार केंद्र पर जाना होगा। आपको पहले की तरह ही वेबकैम की मदद से नई फोटो खिंचवानी होगी।

यानी की अगर आप अपने साथ पासपोर्ट साइज फोटो ले जाएंगे तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। वेबकैम के जरिए फोटो लेने के बाद 90 दिन के भीतर नया फोटो अपडेट कर दिया जाएगा। आधार केंद्र के अलावा आप आप निकट की बैंक ब्रांच या पोस्ट ऑफिस में जाकर फोटो बदलने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप आधार कार्ड में जरूरी अपडेट नहीं करते तो इसका नुकसान आपको ही होता है। ऐसे कई कार्डधारक हैं जो कि आधार में पता, मोबाइल नंबर या अन्य अपडेट नहीं करते और जब आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है तो मुश्किल होती है। आधार कार्ड में एक यूजर की डेमोग्राफिक और बॉयोमेट्रिक जानकारियां दर्ज होती हैं। यही वजह है कि आधार का इस्तेमाल कई जरूरी काम के लिए होता है।