क्या आपने अपने या फिर परिवार में किसी के आधार कार्ड में जानकारियां अपडेट करवाई हैं? लेकिन आपको याद नहीं कि आपने जो जानकारियां अपडेट करवाई वो क्या क्या थीं। ऐसे में आधार कार्ड को जारी करने वाली संस्था यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई आधार कार्डधारकों को आधार अपडेट हिस्ट्री यानी कि आधार में किए गए अपडेट के बारे में जानने की सुविधा देता है।
यूजर्स घर बैठे ही इसका पता लगा सकते हैं। आधार अपडेट हिस्ट्री में एड्रेस या दूसरी चीजों के अपडेट की जानकारी तारीख के हिसाब से दिखती है। इस फीचर की मदद से आधार कार्ड धारक नौकरी, स्कूल एडमिशन, या फिर दूसरी चीजों के लिए अपनी अपडेट हिस्ट्री का इस्तेमाल कर सकते हैं। यूजर्स आसानी से नाम, मोबाइल या ईमेल जोड़ने या डिलीट करने, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर या एड्रेस से संबंधित किए गए अपडेट की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
इसके लिए सिर्फ रजिस्टर्ड आधार नंबर होन चाहिए और आप चुटकियों में अपनी ये जानकारी हासिल कर सकेंगे। इसके लिए आपको सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट http://www.uidai.gov.in पर विजिट करना होगा।
यहां आपको ‘My Adhar’ सेगमेंट के ‘Update your Aadhaar’ सेक्शन में जाना होगा। इममें आपको ‘Aadhaar Update History’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। यहां आपको Aadhaar नंबर या Virtual ID (VID) और security/Captcha कोड दर्ज करना होगा।
इसके बाद ‘Send OTP’ पर क्लिक करें। रजिस्टर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलने के बाद उसे दर्ज करें। इसके बाद आपके सामने आधार अपडेट हिस्ट्री खुलकर आ जाएगी। यूजर्स हिस्ट्री को डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट भी निकाल सकते हैं।