यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने आधार कार्ड में नाम, पता, जेंडर और डेट ऑफ बर्थ ऑनलाइन अपडेशन सर्विस को फिर से शुरू कर दिया है। यूआईडीएआई ने एड्रेस के अलावा अन्य डेमोग्राफिक जानकारियों को ऑनलाइन अपडेशन सर्विस को रोका हुआ था लेकिन अब इसे फिर से शुरू कर दिया गया है।
यूआईडीएआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। यूआईडीएआई ने ट्वीट में इस लिंक https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ को साझा करते हुए लिखा है कि अब कार्डधारक घर बैठे यूआइडीएआई की वेबसाइट पर अपना नाम, पता, जन्मतिथि व लिंग अपडेट करा सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक करें और घर बैठे आधार अपडेट करवा सकते हैं।
बीच में डेमोग्राफिक जानकारियों के ऑनलाइन अपडेशन सर्विस बंद होने की वजह से कार्डधारकों को एड्रेस के अलावा अन्य बाकी जानकारियों के अपडेशन के लिए आधार केंद्र जाना पड़ रहा था। ऐसे में अब कार्डधारक अन्य डेमोग्राफिक जानकारियां घर बैठे अपडेट करवा सकते हैं।
इससे पहले यूआईडीएआई ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि टॉल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर आधार अपडेट रिक्वेस्ट की जानकारी हासिल की जा सकती है। अगर आपने हाल में अपडेशन के लिए आवेदन किया है तो इस नंबर पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कई बार देखने को मिलता है कि आधार अपडेशन के लिए आवेदन करने के बाद भी कई दिनों तक अपडेशन नहीं होता। ऐसे में कार्डधारकों को समझ नहीं आता कि वे क्या करें और क्या नहीं।
ऐसे में इस नंबर पर कॉल कर जानकारी हासिल की जा सकती है। मालूम हो कि आधार कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। स्कूल में बच्चे के एडमिशन से लेकर तमाम सरकारी योजनाओं में मिलने वाले फायदों के लिए इसकी जरूरत पड़ती है।