Aadhaar UIDAI: आपका आधार कार्ड खो गया है और आपने मोबाइल नबंर भी रजिस्टर्ड नहीं करवाया तो घबराने की जरूरत नहीं। यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) आधारकार्डधारकों को आधार पर रजिस्टर्ड मोबाइल के बिना ही रिप्रिंट की सुविधा देता है। यूआईडीएआई के मुताबिक कोई भी आधारकार्डधारक अपना कार्ड गुम हो जाने की स्थिति में आधार रिप्रिंट का ऑर्डर दे सकता है।

इसके बाद रिप्रिंट आधार आपके आधार पर दर्ज पते पर भेज दिया जाता है। व्यक्ति डिजिटल और फिसिकल आधार कार्ड तक प्राप्त कर सकता है। 12-अंकीय आधार संख्या यूनिक आइडेंटिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा उचित सत्यापन के बाद जारी की जाती है।

इन स्टेप्स को फॉलो कर आप अपने आधार को रीप्रिंट कर सकते हैं :-

1. वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं
2. ‘आधार रीप्रिंट’ का पता लगाएं और उस पर क्लिक करें
3. अपना आधार नंबर और अन्य डिटेल्स डालें
4. अपने वर्तमान मोबाइल नंबर को वेरिफिकेशन के लिए दें
5. भुगतान करें और SRN प्राप्त करें
6. आधार पत्र आपके पते पर पहुंचा दिया जाएगा

बता दें कि आप भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधार सेवा केंद्र के लिए अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं। ऐसा करने से भीड़ और लंबी लाइन से तो बचेंगे ही साथ-साथ आपका कीमती समय भी बचेगा। आधार हमारी पहचान को साबित करने वाले सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है। आधार पर हमें हमेशा सही जानकारियों को ही जोड़कर रखना चाहिए। इसका इस्तेमाल सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए होता है। लेने-देन और अन्य कई कामों में आधार कार्ड का इस्तेमाल होता है।