Aadhaar card lock Biometric Data: आधार हमारी पहचान को साबित करने वाले सबसे अहम दस्तावेजों में से एक माना जाता है। इसका इस्तेमाल सरकार की अलग-अलग योजनाओं के तहत दिए जा रहे फायदों को पाने के लिए किया जाता है। इस कार्ड के जितने फायदे हैं उस हिसाब से हमें उतना ही अलर्ट रहने की भी जरूरत है। आधार में हमारी कई निजी जानकारियां होती हैं जिनके लीक होने की आशंका बनी रहती है।

आधारकार्डधारकों की इस परेशानी को समझते हुए यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) कार्डधारकों को आधार लॉक करने की सुविधा प्रदान करती है। आप एक एसएमएस के जरिए भी ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आपको तय प्रक्रिया का पालन करना होता है। आइए जानते हैं कैसे आप ऑफलाइन ही एक एसएमएस के जरिए ऐसा कर सकते हैं:-

1. आधार यूजर को UIDAI के दिए गए नंबर 1947 पर SMS करना होगा।

2. SMS में ‘GETOTP’ लिखकर स्पेस देकर और अपने आधार के आखिरी 4 नंबर लिखकर 1947 पर भेजना होगा।

3. OTP मिलने के बाद आप LOCKUID लिखें स्पेस देकर आधार कार्ड के अंत के चार नंबर और प्राप्त OTP टाइप करें।

4. इस Text को 1947 पर भेज दें।

5. इसके बाद UIDAI आपके आधार को Lock कर देगा और आपको इसका SMS भी मिल जाएगा।

अगर आप अपना आधार लॉक करते हैं तो जब भी आप किसी जगह पर अपना बॉयोमेट्रिक करवाएंगे तो सबसे पहले आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इस बात की जानकारी दी जाएगी कि आपका आधार लॉक है। इसके बाद जब आप अपना आधार अनलॉक करेंगे तभी बॉयोमेट्रिक की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी।