आधार कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसमें एक नागरिक की डेमोग्राफिक और बॉयोमेट्रिक जानकारियां दर्ज होती हैं। आधारकार्डधारकों को एक यूनिक नंबर भी दिया जाता है। ये कार्ड यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) द्वारा जारी किया जाता है। स्कूल में बच्चों के एडमिशन से लेकर केंद्र और राज्य सरकारों की स्कीम का फायदा उठान के लिए इसकी जरूरत पड़ती है।
आधार कार्ड को लेकर अक्सर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं जिनमें एम-आधार को लेकर भी एक सवाल यह है कि क्या इस एप का इस्तेमाल बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के हो सकता है या नहीं? यूआईडीएआई के मुताबिक यह जरूरी है कि एम-आधार का इस्तेमाल करने के लिए कार्डधारक को मोबाइल रजिस्टर्ड हो।
एम-आधार एप में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए ही ओटीपी को शेयर किया जाता है और यह ऑटोमेटिकली यह दर्ज भी होता है। अगर आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर्ड नहीं है, तो आप निकटतम आधार नामांकन केंद्र पर जाकर इस अधूरे काम को पूरा सकते हैं।
बता दें कि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके आधार संख्या से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर होता है। मालूम हो कि एम-आधार एप में अधिकतम 3 प्रोफाइल को जोड़ा जा सकता है, जिनके पास आधार में एक जैसा पंजीकृत मोबाइल नंबर है।
आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने का ये है तरीका:-
– आपको आधार से मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आपको नजदीकी एनरोलमेंट सेंटर पर क्लिक करना होगा
– यहां से आप आधार करेक्शन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं- फॉर्म पूरी तरह से भरने के बाद आपको आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म एनरोलमेंट सेंटर पर जमा करना होगा
– इसके अलावा सेंटर पर आपको अपनी बायोमीट्रिक डिटेल्स को ऑथेंटिकेट करना होगा
– फॉर्म जमा करने और डिटेल्स के वेरिफिकेशन के बाद आपको एक ‘Acknowledgement’ स्लिप भी मिलेगी। इस स्लिप में आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर भी मिलेगा
– इस नंबर के जरिए आप आधार कार्ड के अपडेट का स्टेटस चेक कर सकते हैं
– ध्यान रखें कि मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए किसी भी दस्तावेज की जरूरत नहीं होती।

