यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई आधार कार्ड जारी करती है। आधार कार्ड में 12 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है जो किसी भी कार्डधारक की पहचान को प्रदर्शित करता है। आधार कार्ड में नागरिकों की बॉयोमेट्रिक जानकारी होती है। आधार इतना महत्वपूर्ण दस्तावेज है लिहाजा इसकी हिफाजत भी जरूरी है। वहीं कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब किसी फर्जी आधार नंबर के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बना लिया जाता है। कई बार ऐसा होता है कि आधारकार्डधारक को नकली नंबर पकड़ा दिया जाता है और उसे पता भी नहीं चलता।

ऐसे में यूआईडीएआई आधारकार्डधारकों को ये सहुलियत देता है कि वे घर बैठे इस बात की जानकारी हासिल कर सकते हैं कि उनका कार्ड वैध है या नहीं। यूआईडीएआई के मुताबिक सभी 12 नंबर आधार नहीं होते हैं। ऐसे में ऐसे अपने आधार नंबर की वैधता जानने के लिए आप यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक uidai.gov.in पर जाकर इस बात का पता लगा सकते हैं।

यह जांचने के लिए कि आपका आधार नंबर वैध है या नहीं, आप यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं। यहां My Aadhaar सेक्शन में जाएं। अब यहां ‘Verify Your Aadhaar Number’ का विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपको एक नए पेज पर ले जाया जाएगा जहां आप आधार नंबर को सत्यापित कर सकते हैं।

यहां संबंधित बॉक्स में आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड को दर्ज करना होगा। आपको एक छोटे से बॉक्स में अपने आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड को फीड करने के लिए कहा जाएगा। इसके बाद Verify पर क्लिक करें। ऐसा करते ही स्क्रीन पर सामने दिखेगा कि आपका आधार कार्ड वैध है या नहीं।