आधार आज हमारी पहचान को साबित करने वाला एक अहम दस्तावेज है। सरकारी योजनाओं में मिलने वाली सब्सिडी से लेकर स्कूल में बच्चों के एडमिशन के लिए आधार की मांग की जाती है। आधार की इतनी अहमियत है तो ऐसे में इसमें सही जानकारी का होना भी बेहद जरूरी है। अक्सर देखा गया है कि लोग अपनी लापरवाही या आलस के चलते आधार में जानकारी अपडेट ही नहीं करवाते। नतीजन जरूरत पड़ने पर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।
आधार में किसी भी जानकारी को अपडेट करने के लिए अलग-अलग तरीके हैं। मसलन कुछ जानकारियों को ऑनलाइन ही घर बैठे बदला जा सकता है तो कुछ जानकारियां सिर्फ आधार केंद्र यानी ऑफलाइन माध्यम से ही बदली जा सकती है। ऐसे में लोगों को अक्सर इस बात की जानकारी नहीं होती कि उनके घर के आस-पास सबसे नजदीक में मौजूद आधार सेवा केंद्र कहां है।
आप घर बैठे ही आसानी से इसका पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की वेबसाईट पर Aadhaar Enrollment section के ‘Enrollment and update centres’ पर क्लिक करना होगा। यहां आपक तीन तरीकों से आधार केंद्र सर्च कर सकेंगे। ये तीन विकल्प हैं राज्य, पिन कोड और सर्च बॉक्स।
सबसे पहले बात करें राज्य की तो अगर आप अपने राज्य के हिसाब से आधार केंद्र सर्च करते हैं तो अपने राज्य , जिले, उप जिले (सब डिस्ट्रिक्ट) और गांव या शहर को चुनना होगा। उसके बाद वेरिफिकेशन कोड दर्ज करना होगा। इसके बाद आपके सामने आधार केंद्र की लिस्ट खुल जाएगी। ठीक इसी तरह अन्य दो विकल्प पिन कोड और सर्च बॉक्स का भी इस्तेमाल करना होगा और आपके सामने आधार केंद्र की लिस्ट खुलकर आ जाएगी।

