Aadhaar Card Reprint: आधार कार्ड किसी भी नागरिक की पहचान के लिए सबसे अहम दस्तावेजों में से एक है। आधार का इस्तेमाल सबसे अहम दस्तावेजों के तौर पर होता है। मसलन सरकारी योजनाओं में आधार जरूरी है। आधार के गुम होने पर हम सभी के सामने सबसे बड़ी चुनौती होती है कि हम इसे कैसे दोबारा हासिल करें। इसके लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) आपको आधार रिप्रिंट की सुविधा देती है। इसके लिए आपको महज 50 रुपये का भुगतान करना पड़ता है और पोस्ट ऑफिस के जरिए आपके घर तक आधार की नई कॉपी पहुंच जाती है।
इससे पहले आपको ई-आधार डाउनलोड करके इसे प्रुफ के तौर पर दिखाना होता था लेकिन अब रिप्रिंट की सुविधा से आधारकार्डधारकों की यह परेशनी खत्म हो गई है। आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाना होगा। अपने आधार कार्ड को रिप्रिंट करने के लिए आप अपने आधार नंबर या वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VID) का उपयोग कर सकते हैं।
रिप्रिंट आधार कार्ड को ऑर्डर करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार डेटाबेस के साथ पंजीकृत होना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि उस नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा। हालांकि, अगर आपके आधार नंबर के साथ कोई मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है, तो आप अपने आधार कार्ड को एक गैर-पंजीकृत नंबर के माध्यम से फिर से हासिल कर सकते हैं।
आधार कार्ड घर बैठे मंगाने का तरीका:
– सबसे पहले आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
– Order Aadhaar Reprint विकल्प पर क्लिक करना होगा।
– 12 अंकों का आधार नंबर (यूआईडी) या फिर 16 अंकों का डिजिटल वर्चुअल आईडेंटिफिकेशन नंबर (वीआईडी) दर्ज करना होगा।
– इसके बाद सिक्योरिटी कोड और फिर अगर आपके पास TOTP है तो ‘I have TOTP’ को चुनें और फिर ‘Request OTP’ बटन पर क्लिक करें।
– इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी/टीओटीपी रिसीव होगी। ‘Terms and Conditions’ पर क्लिक करें।
– ‘Submit’ बटन पर क्लिक कर ओटीपी/टीओटीपी वेरिफिकेशन को पूरा करें।
– ‘Make paymen’ विकल्प को चुनकर आप पेमेंट गेटवे पर पहुंचेगें जहां पर आप क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड, नेट बैंकिक और यूपीआई के जरिए फीस जमा कर सकते हैं।
– पेमेंट पूरी होने के बाद आपको एसएमएस के जरिए Service Request Number हासिल होगा जो कि आपको आधार रिक्वेस्ट स्टेटस पता करने में मदद करेगा। इसके बाद आपका आधार आपके एड्रेस पर भेज दिया जाएगा।